• img-fluid

    ‘पराठा खिलाओगे तब काम करेंगे…’, DM की मांग पर फरियादी ने खोला टिफिन

  • September 11, 2024

    औरेया: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के औरेया (Aurea) से एक बड़ी मार्मिक तस्वीर (touching picture) सामने आई. यहां के डीएम इंद्रमणि त्रिपाठी (DM Indramani Tripathi) अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. इस बार भी वो सुर्खियों में हैं. डीएम इंद्रमणि त्रिपाठी ने अपने पास शिकायत लेकर आए एक फरियादी के पास से लेकर एक पराठा खाया (ate paratha). उनका इस तरह का जेस्चर देखकर हर कोई हैरान रह गया साथ ही सबने उनकी सराहना की. डीएम के इस जेस्चर की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

    औरैया जिले के डीएम इंद्रमणि त्रिपाठी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में रहते हैं. इस वक्त सोशल मीडिया पर उनकी एक फोटो वायरल हो रही है जिसमें एक मजदूर डीएम कार्यालय में अपनी समस्या लेकर पहुंचे थे. डीएम साहब ने उनसे पूछा कि वो कहां से आए हैं, तो उस व्यक्ति ने एक दूर के गांव का नाम बताया. डीएम त्रिपाठी को यह सुनकर चिंता हुई और उन्होंने मजदूर से उसके आने-जाने के किराए और खाने के बारे में पूछा.


    जिलाधिकारी के खाने के बारे में पूछने पर मजदूर ने बताया कि वह अपने साथ परांठे बांध कर लाए हैं. तब डीएम साहब ने उनसे मजाकिया अंदाज में कहा कि खिलाओगे तो तुम्हारा काम करूंगा. इस पर मजदूर, जो गरीब था, हैरान होकर बोला कि साहब, मैं आपको कैसे खिला सकता हूं? लेकिन डीएम साहब ने मुस्कुराते हुए कहा कि अगर वह उन्हें पराठा नहीं खिलाएंगें तो उनका काम नहीं किया जाएगा. पीड़ित मजदूर ने अपने झोले से परांठे निकाले और दिखाए, लेकिन किसी ने यह सोचा भी नहीं था कि डीएम साहब सच में परांठे खाएंगे.

    डीएम त्रिपाठी ने तुरंत एक पराठा लिया और सबके सामने खा लिया. वहां बैठे लोग इस दृश्य से हैरान थे, और वह मजदूर अपनी समस्या के समाधान से ज्यादा इस बात से खुश था कि डीएम साहब ने उसके घर का परांठा खाया. वहीं इस प्रकरण में जिलाधिकारी ने कुछ भी बोलने से मना कर दिया सिर्फ इतना कहा की जब समस्या का समाधान हो जाएगा तब वो मीडिया से बातचीत करेंगे. जिलाधिकारी औरैया का अपने ऑफिस में जनता दर्शन के समय फरियादी मजदूर से परांठा लेकर खाने की फोटो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है.

    Share:

    चीन-रूस की दोस्ती से बढ़ी जापान की टेंशन, जानिए क्या है पूरा मामला

    Wed Sep 11 , 2024
    डेस्क: चीन और रूस (China and Russia) ने जापान सागर (japan sea) में संयुक्त अभ्यास (joint practice) शुरू कर दिया है, बताया जा रहा है कि यह बीते 3 दशक का सबसे बड़ा सैन्य अभ्यास है. चीन के रक्षा मंत्रालय (Ministry of Defence) ने जानकारी देते हुए कहा था कि ‘नॉर्दर्न यूनाइटेड-2024’ अभ्यास जापान सागर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved