भोपाल। कंप्यूटर बाबा (Computer Baba) एक बार फिर चर्चाओं में हैं। बाबा ने भाजपा के खिलाफ मोर्चा (Front against BJP) खोलते हुए बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि भाजपा सनातन (BJP Sanatan) के नाम पर छल कर रही है। बाबा सोमवार को भोपाल में कांग्रेस प्रत्याशी पीसी शर्मा (Congress candidate PC Sharma in Bhopal) को अपना समर्थन देने पहुंचे थे। उन्होंने यहां शर्मा के निवास पर मीडिया से चर्चा में कहा कि कांग्रेस गौ, नर्मदा और सनातन की रक्षा करने वाली पार्टी है जबकि भाजपा सनातन के नाम पर छल करती है।
पीसी शर्मा सभी धार्मिक आयोजनों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने वाले व्यक्ति हैं। बाबा ने दावा किया कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आ रही है। उन्होंने कहा कि वे मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में जनता के बीच पहुंचकर भाजपा की नाकामियां बताएंगे। उनके साथ पूरा संत समाज भी इस काम में जुटेगा।
हालांकि यह कोई पहला मौका नहीं है जब बाबा खुलकर भाजपा के विरोध में सामने आए हैं। बाबा इसके पहले भी भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोल चुके हैं। लोकसभा चुनाव में बाबा ने दिग्विजय सिंह की जीत के लिए धूनी रमाई थी और हवन करवाया था। इतना ही नहीं बाबा कैसे आयोजन में बड़ी संख्या में संत साधु जुटे थे।
बाबा का पूरा नाम नामदेव दास त्यागी है। बताया जाता है कि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने ही उन्हें उनके तेज दिमाग के चलते यह नाम दिया था। बाबा को राज्य मंत्री का दर्जा भी मिल चुका है। इसके साथ ही शिवराज सरकार में बाबा के आश्रम पर बड़ी कार्रवाई की गई थी। बाबा जेल भी जा चुके हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved