img-fluid

लाउडस्पीकर से जुड़े कानून नहीं मानने वालों को मारूंगा गोली, श्रीराम सेना के प्रमुख का विवादित बयान

June 02, 2022

नई दिल्ली: कर्नाटक में श्रीराम सेना के प्रमुख प्रमोद मुथालिक ने विवादित बयान दिया है. उन्होंने लाउड स्पीकर से जुड़े कानून नहीं मानने वालों को धमकी देते हुए कहा कि सरकार मेरे सुपुर्द कर दीजिए, मैं उन्हें गोली मार दूंगा. श्रीराम सेना प्रमुख प्रमोद मुतालिक ने कहा है कि जो लोग सुप्रीम कोर्ट के लाउडस्पीकर के आदेश को मानने से इनकार कर रहे हैं उनको वे खुद गोली मारेंगे.

राज्य सरकार के खिलाफ नाराजगी जताते हुए मुथालिक ने कहा कि उन्होंने इस पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की. अगर आपको सरकार चलाना नहीं आता हो तो मुझे सौंप दीजिये. मैं दिखाऊंगा कि सरकार कैसे चलाई जाती है. जो लोग सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करने से मना कर रहे हैं, उन्हें गोली मारूंगा.


इससे पहले हिंदूवादी नेता प्रमुख मुथालिक ने शनिवार को ज्ञानवापी मामले पर कहा था कि हिंदुओं के जो ’30 हजार मंदिर तोड़े’ गए हैं, ‘उन्हें वापस लिया जाएगा’. बयान में मुथालिक ने कहा था, ‘जिन मंदिरों को तोड़कर मस्जिदें बनाई गईं, हम उन सभी 30 हजार मंदिरों को वापस लेंगे. अगर किसी में दम है तो हमें रोककर दिखाए. तुम लोगों ने बाबरी मस्जिद विध्वंस के दौरान खून की नदियां बहाने की चेतावनी दी थी. क्या हुआ उसका. तुम हिंदुओं के खून की एक बूंद भी नहीं ले सकते.’

उन्होंने आगे कहा, ‘अगर आपको थोड़ी भी शर्म आती है, तो हमें हमारे मंदिरों को वापस दे दो जो पहले ध्वस्त किए गए थे. हम इस तरह के अहंकार को अब और बर्दाश्त नहीं करेंगे. कोई भी हमें छू नहीं सकता. हम संविधान का पालन कर उन मंदिरों को कानूनी तरीके से वापस लेंगे.’ मुथालिक से पहले कर्नाटक के डिप्टी सीएम केएस ईश्वरप्पा ने भी मंदिर-मस्जिद मामले को लेकर इसी तरह का विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा, ‘36000 मंदिरों को तोड़कर वहां मस्जिदें बना दी गईं. वे अपनी मस्जिदें कईं और बनाएं और नमाज पढ़ें. लेकिन हम अपने मंदिरों पर उन्हें मस्जिदें नहीं बनाने देंगे. मैं आपको बता रहा हूं कि सभी 36 हजार मंदिरों को हिंदू कानूनी रूप से वापस लेंगे.’

Share:

मध्य प्रदेश के इस शहर में होगी वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत

Thu Jun 2 , 2022
भोपाल: जल्द ही मध्य प्रदेश के खजुराहो और दिल्ली के बीच वंदे भारत ट्रेन ( Khajuraho Delhi Vande Bharat ) की शुरुआत होगी. पिछले दिनों खजुराहो पहुंचे केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने इसकी घोषणा की थी. उन्होंने बताया कि छतरपुर और खजुराहो में रेक प्वॉइंट्स स्वीकृत हो गए हैं. कार्यक्रम के दौरान रेलमंत्री […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved