• img-fluid

    मैं नहीं लगवाऊंगा कोरोना वैक्सीन, BJP पर भरोसा नहीं : अखिलेश

  • January 02, 2021

    लखनऊ। यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कोरोना वैक्सीन को लेकर बड़ा बयान दिया है। बीजेपी पर हमला बोलते हुए अखिलेश ने कहा कि मैं अभी कोरोना वायरस की वैक्सीन अभी नहीं लगवाऊंगा, क्योंकि मुझे बीजेपी पर भरोसा नहीं है। उन्होंने कोरोना वैक्सीन को ‘बीजेपी की वैक्सीन’ बताया है। अखिलेश यादव ने शनिवार को कहा कि जब उनकी सरकार आएगी तो वे सभी को मुफ्त में कोरोना टीका लगवाएंगे।

    सपा मुखिया ने तंज कसते हुए कहा कि जो सरकार ताली और थाली बजवा रही थी, वो वैक्सीनेशन के लिए इतनी बड़ी चेन क्यों बनवा रही है, ताली और थाली बजवाकर ही कोरोना भगवा दे। अखिलेश ने आरोप लगाया कि ये लोग अपने सभी कार्यक्रम करते हैं और विपक्ष के कार्यक्रम पर कोरोना के नाम पर रोक है।

    अयोध्या से आए साधु संत, मौलाना और सिख समुदाय के लोगों ने आज अखिलेश यादव से मुलाकात की और उन्हें सम्मानित किया। इस मौके पर अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि आप लोगों का सहयोग और समर्थन रहा तो देश को बदलने की शुरुआत 2022 से उत्तर प्रदेश से हो जाएगी। उन्होंने कहा कि हजारों साल से हमारी संस्कृति गंगा-जमुनी-तहजीब की रही है, हमने अपना कल्चर बचा कर रखा है, इसलिए हमारे देश को दुनिया में सबसे अलग माना जाता है।

    अखिलेश ने कहा कि गंगा जमुनी तहजीब एक दिन में नहीं बनी है, इसे बनने में हजारों साल लगे हैं। अखिलेश ने यह भी कहा कि मैं बहुत बड़ा धार्मिक हूं। मेरे घर में मन्दिर है और मेरे घर के बाहर मन्दिर है। जब मुख्यमंत्री था तो मुख्यमंत्री आवास में बहुत सुंदर मन्दिर था। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान राम सबके हैं, पूरी दुनिया के हैं। अयोध्या में कुछ अच्छा होने जा रहे हैं, तो अयोध्या के किसानों की भी सुनी जानी चाहिए, जिनकी जमीन सरकार ने अधिग्रहित कर ली है।

    Share:

    इस प्रदेश में नए साल के जश्न में 70 करोड़ रुपए की शराब गटक गए लोग

    Sat Jan 2 , 2021
    जयपुर। देशभर के साथ राज्य में अभी भी कोरोना ने अपने पैर पसार रखे है। हालांकि संक्रमण के मामले कम है, लेकिन प्रदेश अभी तक कोरोना से उबरा नहीं हैं। बीते साल त्योहारों और समारोहों पर बड़ा असर देखने को मिला था। वहीं इस साल भी न्यू इयर सेलिब्रेशन नहीं हुआ। सरकार ने न्यू इयर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved