भोपाल: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के राजस्व मंत्री और बीजेपी के सीनियर नेता करण सिंह वर्मा (Karan Singh Verma) ने अपने राजनीतिक करियर को लेकर बड़ी घोषणा की है. करण सिंह वर्मा ने कहा कि वे अब अगला चुनाव नहीं लड़ेंगे. इसके पीछे उन्होंने स्वास्थ्य कारणों को बताया. उन्होंने कहा कि उनके लंबे समय से घुटनों में दर्द की समस्या है, जिस कारण डॉक्टरों ने उन्हें सर्जरी कराने की सलाह दी है.
करण सिंह वर्मा ने अपनी उम्र और स्वास्थ्य का हवाला देते हुए आगे विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने की बात कही. उन्होंने कहा की दोनों घुटनों में दर्द रहता है, जांच करवाई थी. डॉक्टरों ने कहा की ऑपरेशन करना पड़ेगा. मंत्री वर्मा इछावर में मुक्तिधाम के भूमि पूजन कार्यक्रम में पहुंचे थे. इच्छावर में एक करोड़ से अधिक की लागत पर मुक्तिधाम का निर्माण कराया जाएगा.
करण सिंह वर्मा ने कहा कि यहां की जनता आखिरी समय तक सेवा करनी है. मैं अगला विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ पाऊंगा. इसके बाद उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि अभी उम्र ही क्या है मेरी, थोड़ी सी ही तो है. उम्र का मतलब, अभी विधायक बने एक साल 4 महीने ही हुए हैं. पांच साल तो रहूंगा ही. चिंता मत करिए, इछावर को बहुत सुंदर और बहुत स्वच्छ बनाएंगे.
उन्होंने कहा कि इछावर की अंतिम सांस तक सेवा करूंगा, क्योंकि लोगों ने मुझ यह मौका दिया है. मध्यप्रदेश में पहचान दी है. मंत्री वर्मा ने इछावर को सुंदर बनाने और अंतिम सांस तक जनता की सेवा करने का संकल्प लिया. उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य इछावर का विकास करना है और वे अपनी जिम्मेदारियों से पीछे नहीं हटेंगे. बता दें कि करण सिंह वर्मा सीहोर जिले की इछावर सीट से 8 बार के विधायक हैं. 1985 में उन्होंने पहली बार चुनाव लड़ा था, इसके बाद से लगातार चुनाव जीतते आ रहे हैं. साल 2013 में वह चुनाव हार गए थे. इसके बाद साल 2018 और 2023 में उन्होंने फिर जीत दर्ज की थी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved