कानपुर। यूपी के कानपुर से एक दर्दनाक घटना प्रकाश में आई है। ऑनलाइन गेम खेलकर सब कुछ गवानें वाले कई युवा आत्महत्या कर चुके हैं। कानपुर में 12वीं का छात्र सुसाइड नोट लिखकर लापता हो गया था। बीते रविवार को 13 दिन बाद छात्र का शव नहर में मिला था। परिजनों ने सोमवार को शव की शिनाख्त कर ली है। इकलौते बेटे की सुइसाइड से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत की वजह स्पष्ट नहीं होने के कारण विसरा सुरक्षित कर लिया है।
अरमापुर थाना क्षेत्र में रहने वाले नितेश कुमार आर्डनेंस फैक्टरी में मशीन ऑपरेटर के पद पर कार्यरत हैं। नितेश मूलरूप से बिहार के छपरा जिले के पुछेड़ी गांव के रहने वाले हैं। नितेश के परिवार में पत्नी मंजू, तीन बेटियां प्रिया, प्रीती, कशिश और इकलौता बेटा नितिन है। नितिन एक प्रतिष्ठित स्कूल में 12वीं का छात्र था। पुलिस की जांच में सामने आया है कि नितिन ऑनलाइन गेम में पैसा लगाता था। पिता के अकाउंट से 50 हजार रुपए ऑनलाइन गेम में हार गया था, जिसकी वजह नितिन परेशान था।
नितिन बीते 16 जनवरी को अचानक लापता हो गया था। बहनों ने जब उसका स्कूल बैग चेक किया, तो उसके बैग से एक सुइसाइड नोट मिला था। नोट में नहर में डूबकर सुइसाइड करने की बात लिखी थी। इसके बाद से परिवार और पुलिस नितिन की तलाश में जुटी थी। बीते रविवार को शाम नितिन का शव दादानगर नहर में मिला उतराते हुए मिला था। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत की वजह स्पष्ट नहीं होने के कारण विसरा सुरक्षित कर लिया गया है।
लव यू पापा मम्मी और मेरी प्यारी बहनों अपना ख्याल रखना और मम्मी पापा का ख्याल रखना। प्रिया दी नाना-नानी और सभी को तुम संभाल लेना। पापा आज मुझसे फिर से गलती हो गई। मुझे पता है कि आप दो-तीन दिन गुस्सा करते फिर नॉर्मल हो जाते हैं। मैं आज अपनी नजरों में गिर गया हूं। पापा-मम्मी को संभालिएगा और अब उनकी आंख से आंसू नहीं आने दीजिएगा। प्रिया दी तुम्हें आईएएस बनते नहीं देख पाया सॉरी। प्रिति दी, तुम्हे इंजिनीयर बनते नहीं देख पाया। कशिश दी को डॉक्टर बनते नहीं देख पाया। प्रिया दी और प्रिती दी मम्मी-पापा और सबको तुम्ही को संभालना है।
पापा खुश रहा करिए आप की हंसी बहुत ही प्यारी है। मम्मा आप तो मेरी एंजल हो। आज की गलती के कारण मैं आप से नजरें नहीं मिला पाउंगा। मम्मा प्लीज रोइएगा मत। लव यू ऑल पापा बहुत बड़ी गलती हो गई, पापा यू आर माई हीरो। पापा-मम्मी मैंने सुइसाइड लगाने की बहुत कोशिश की कर नहीं पाया। प्लीज अब मत ढूढिएगा। मैं नहर में कूदकर खुद को मार लूंगा, पर अब लोगों का सामना नहीं कर पाउंगा। अपना ख्याल रखिएगा आप लोगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved