डेस्क: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार कहे जाने वाले पवन सिंह ने आज रविवार को पश्चिम बंगाल की आसनसोल संसदीय सीट से चुनाव लड़ने से मना कर दिया है. बीजेपी ने कल शनिवार को पवन सिंह को आसनसोल से चुनाव लड़ने के लिए टिकट देने का ऐलान किया था. हालांकि टिकट मिलने के बाद कल पवन सिंह ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को इसके लिए धन्यवाद भी किया था.
भारतीय जनता पार्टी ने कल 195 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी जिसमें पश्चिम बंगाल की 20 सीटें भी शामिल थी. इन 20 सीटों में आसनसोल संसदीय सीट भी शामिल थी जहां से पवन सिंह को टिकट दिया गया था.
लेकिन टिकट मिलने के कई घंटे के बाद पवन सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ट्वीट कर कहा, “भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को दिल से आभार प्रकट करता हूं. पार्टी ने मुझ पर विश्वास करके आसनसोल का उम्मीदवार घोषित किया लेकिन किसी कारणवश मैं आसनसोल से चुनाव नहीं लड़ पाऊंगा.”
एक दिन पहले बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए जारी अपनी पहली लिस्ट में चार भोजपुरी सितारों को टिकट दिया था. इसमें पवन सिंह के साथ-साथ मनोज तिवारी, रवि किशन और दिनेश लाल यादव निरहुआ का नाम शामिल था. पवन सिंह को छोड़कर तीनों भोजपुरी सुपरस्टार बीजेपी के सांसद हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved