img-fluid

बकरे की तरह काट दूंगा, अगर.., CM योगी को खुलेआम धमकी देने वाले के खिलाफ FIR दर्ज

April 25, 2024

प्रयागराज (Prayagraj)। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (UP CM Yogi Adityanath) को सोशल मीडिया (social media) पर धमकी देने वाले युवक के खिलाफ प्रयागराज (Prayagraj) पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है. वायरल वीडियो (viral video) के आधार पर प्रयागराज के गंगानगर जोन के नवाबगंज थाने में आरोपी शमीम उर्फ बबलू के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है. सोशल एक्टिविस्ट सर्वेश कुमार ने केस दर्ज कराया है।


दरअसल, आरोपी शमीम उर्फ बबलू का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था. इस वीडियो में शमीम यह कहता हुआ नजर आ रहा था कि अगर योगी ने उसके घर पर बुलडोजर चलवाने की हिम्मत की तो वह उन्हें बकरे की तरह काट देगा. वीडियो में आरोपी युवक सीएम योगी आदित्यनाथ को चुनौती देते हुए नजर आ रहा है.सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. आरोपी शमीम प्रयागराज के लाल गोपालगंज कस्बे के इमामगंज इलाके का रहने वाला है. आरोपी युवक फिलहाल दिल्ली में रह रहा है. पुलिस की टीम उसे गिरफ्तार करने के लिए रवाना कर दी गई है।

वीडियो वायरल होने के बाद इस मामले आईपीसी की धारा 506 और आईटी एक्ट की धारा 66 के तहत FIR दर्ज की गई है. इसकी जानकारी देते हुए डीसीपी गंगानगर ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर लिखा कि इस प्रकरण में थाना नवाबगंज में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया जा चुका है और अग्रिम विधिक कार्रवाई प्रचलित है।

Share:

SC: लोक कल्याण के लिए किसी की निजी संपत्ति पर नहीं किया जा सकता कब्जा, CJI बोले- यह खतरनाक

Thu Apr 25 , 2024
नई दिल्ली (New Delhi)। क्या लोक कल्याण (public welfare) के लिए प्राइवेट प्रॉपर्टी का अधिग्रहण (Acquisition of private property) किया जा सकता है? इस पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने बड़ी टिप्पणी की है. सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को कहा कि संविधान का उद्देश्य ‘सामाजिक बदलाव की भावना’ लाना है और यह कहना ‘खतरनाक’ होगा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved