डेस्क: एक महिला (Women) ने तृणमूल कार्यकर्ता (Trinamool worker) के खिलाफ दुष्कर्म (rape) की शिकायत दर्ज करायी है. उन्होंने यह भी दावा किया कि शिकायत वापस लेने के लिए उन्हें बार-बार धमकियों (threats) का सामना करना पड़ रहा है. टीएमसी नेता (tmc leader) ने धमकी दी है कि यदि वह बोली, तो वह उसे जान से मार देगा. यहां तक कि बर्दवान के एक ब्लॉक तृणमूल अध्यक्ष ने भी आरोप लगाया है कि वह उन्हें धमकी दे रहे हैं. वे उस नेता के डर से क्षेत्र से पलायन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस को सूचना देने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
आरोप है कि शिकायतकर्ता के पति और बेटे को भी कथित तौर पर पीटा गया है. महिला ने बताया कि पिछले महीने महिला थाने में शिकायत दर्ज कराने के बाद रविवार को उसने बर्दवान थाने में भी शिकायत दर्ज करायी. आरोप है कि एक तृणमूल कार्यकर्ता की जगह को लेकर शिकायतकर्ता से विवाद हुआ था. 2 जुलाई को उसके साथ रेप किया गया. उन्होंने दावा किया कि उन्होंने अगले दिन बर्दवान महिला पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई.
टीएमसी नेता पर लगा महिला से रेप करने का आरोप
उन्होंने यह भी दावा किया कि आरोपी ब्लॉक तृणमूल अध्यक्ष का अनुयायी था. इसके बाद से महिला के घर पर हमले हो रहे हैं और उसे तरह-तरह की धमकियां मिल रही हैं. उसके पति और बेटे को भी जान से मारने की धमकी दी गई है. वहीं, बर्दवान महिला थाने की आईसी बनानी रॉय ने कहा कि मामले की जांच जारी है. महिला का शारीरिक परीक्षण कराया गया है, लेकिन पुलिस के जांच अधिकारी शिकायतकर्ता के घर गए तो उन्हें कोई नहीं मिला. गेट पर ताला लगा हुआ था. आईसी ने कहा कि शिकायत सुनने के बाद कार्रवाई की जायेगी.
महिला के आरोप के बाद राजनीतिक तकरार शुरू
दूसरी ओर, ब्लॉक अध्यक्ष पर धमकी का जो आरोप है, नेता का दावा है, वह सब झूठ है. उन्होंने इसकी सूचना बर्दवान थाने के आईसी और महिला थाने के आईसी को दी. हालांकि, इसे लेकर राजनीतिक बयानबाजी भी शुरू हो गई है. सीपीएम के जिला सचिव सैयद मोहम्मद हुसैन ने कहा कि पंचायत चुनाव के बाद इलाके में महिलाओं पर हमले हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस भी कार्रवाई देखकर करती है. टीएमसी नेताओं के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.
वहीं, भाजपा युवा मोर्चा के महासचिव सुधीर रंजन साव ने कहा कि महिलाओं पर पहले भी अत्याचार होता रहा है. उन्होंने कहा कि उनकी टीम महिला को हर तरह से सपोर्ट करेगी. हालांकि, तृणमूल प्रवक्ता प्रसेनजीत दास ने कहा, ”उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज करायी है. दोषी पाए जाने पर पुलिस जांच कर कार्रवाई करेगी.” उन्हें पार्टी को इसके साथ जोड़ने का कोई कारण नहीं दिखता है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved