img-fluid

‘CJI चंद्रचूड़ को मार गिराऊंगा’, आरक्षण पर फैसले से नाराज भीमसेना के प्रदेश संयोजक ने दी धमकी

August 06, 2024

बैतूल। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के मुख्य न्यायाधीश (CJI) डीवाई चंद्रचूड़ (DY Chandrachud) को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। भीमसेना (Bhimsena) के प्रदेश संयोजक (State Convenor) पंकज अतुलकर (Pankaj Atulkar) ने सीजेआई चंद्रचूड़ को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर जान से मारने (Kill) की धमकी दी थी। मामले में पुलिस ने भीमसेना के प्रदेश संयोजक अतुलकर के खिलाफ आईटी एक्ट और अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया था। मंगलवार को पंकज अतुलकर ने गंज थाने में गिरफ्तारी दी है।


दरअसल, भीमसेना के प्रदेश संयोजक पंकज अतुलकर ने फेसबुक समेत अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स, पर एक पोस्ट की थी। जिसमें उसने एससी/एसटी वर्ग के आरक्षण (Reservation) से संबंधित सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर अपनी असहमति जताई है। पोस्ट में पंकज ने लिखा- ‘अगर मुझे मौका मिला तो मैं सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश धनंजय यशवंत चंद्रचूड़ को, जिन्होंने अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लोगों के खिलाफ फैसला सुनाया है, उन्हें मार गिराऊंगा ताकि हमारी आने वाली पीढ़ी को कठिनाइयों का सामना न करना पड़े’।

पंकज अतुलकर ने लिखा- ‘हमारे कुछ पूर्वज क्रांतिकारी थे, जिन्होंने हमें आजादी दिलाई। चीफ जस्टिस द्वारा दिए गए फैसले से हमें फिर से गुलामी जैसा महसूस हो रहा है। और इसी कारण मैंने यह फेसबुक पोस्ट किया है, अपने क्रांतिकारी पूर्वजों का अनुसरण करते हुए मैंने यह पोस्ट किया है’।

पंकज अतुलकर के धमकी भरे विवादित पोस्ट के बाद इसके स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे थे। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते तत्काल आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया और माले की जांच शुरू की।

Share:

MP: 45 किलो वजनी कटहल देख हर कोई हैरान… चार फीट है लंबाई, जानें किसान ने 200 रुपये में क्यों बेचा

Tue Aug 6 , 2024
कटनी। कटनी (Katni) जिले के बरही बस स्टैंड पर एक किसान (Farmer) कटहल (Jackfruit) की कई बोरियों के साथ उतरा लेकिन लोगों की नजर एक 4 फीट (4 Feet) बड़े कटहल में आकर रुक गई। बताया जा रहा है उसे उतारने के लिए 3 लोगों की मदद लेनी पड़ी। जैसे-तैसे उसे मंडी तक ले गया, […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved