img-fluid

‘मैं तो 10 मर्दों से संबंध बनाऊंगी’, पति ने मारकर फंदे से लटका दी पत्नी की लाश

July 11, 2022


बेमेतरा: पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ और नौबत तलाक तक आ गई, लेकिन नाराज पत्नी ने पति को धमकी देते हुए कहा कि तलाक हो जाने के बाद वह उसके सामने 10 गैर मर्दों के साथ शारीरिक संबंध बनाएगी और वह कुछ भी नहीं कर सकेगा. इस बात से गुस्साए पति ने आखिरकार पत्नी को मौत के घाट उतार दिया.

पत्नी का गला घोंटकर हत्या करने के बाद लाश को घसीटकर पति घर के अंदर लाया और फिर उसे फांसी के फंदे पर लटका दिया. बाद में खुद ही पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने इस पूरे मामले की तहकीकात की और आखिरकार आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया. मामला छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले का है.

सेमरिया चौकी खंडसरा के रहने वाले एक शख्स ने दो महीने पहले अपनी पत्नी के खिलाफ रिपोर्ट लिखवाई थी. इस रिपोर्ट में उसने कहा था कि वह अपनी पत्नी के साथ लखनऊ कमाने गया था, लखनऊ में उसने अपनी पत्नी को किसी पुरूष के साथ गलत कार्य करते हुए दिन में देख लिया था, जिसके कारण दोनों में आपस में झगड़ा हुआ.


5 जुलाई को दोनों लखनऊ से ट्रेन बैठकर दुर्ग आये. 6 जुलाई को बेमेतरा पहुंचे और पति ने तलाक लेने की कवायद शुरू की. इसके बाद 7 जुलाई को करीब 1.30 बजे दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो गया. पत्नी ने पति को कहा कि तुम मेरे से तलाक ले रहे हो, मैं इसी घर में तेरे सामने 10 पुरूषों को बुलाकर शारीरिक संबंध बनाउंगी.

इसी बात पर आरोपी पति नाराज हो गया और उसने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिये पत्नी के शव को घसीटकर अपने कमरे में ले गया और गले में साड़ी का फंदा डालकर शव को सिलिंग पंखे में लटका दिया. इसके बाद आरोपी ने पुलिस चौकी खण्डसरा आकर रिर्पोट दर्ज कराई कि पत्नी ने आत्महत्या कर ली है.

पुलिस ने बताया कि हत्यारे पति ने पत्नी द्वारा आत्महत्या करने की कहानी रची थी, लेकिन खुद के बयान पर वह फंसता गया, बयान में कई बार विरोधाभास सामने आया, पुलिस वालों को शक हुआ और आखिरकार पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की, और फिर तब जाकर आरोपी पति ने अपने अपराध को कबूल लिया.
पुलिस ने कहा, ‘अपराध कबूल करने के बावजूद उसे कोई अफसोस नहीं था, उसने कहना था कि चरित्रहीन पत्नी को इसी तरह से सबक सिखाया जाता है लिहाजा जो कुछ उसने किया है उसे उस पर कोई अफसोस नहीं.’ पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और सारे सबूत इकट्ठा किए जा रहे हैं.

Share:

अब तक 10 इंच बारिश, आज और कल तेज झड़ी की संभावना

Mon Jul 11 , 2022
इंदौर। मतदान (voteing) के एक दिन पहले जहां पहली मानसून (monsoon) की तेज झड़ी लगी और लगभग साढ़े 4 इंच पानी गिरा, उसके बाद झमाझम का इंतजार है। हालांकि बीच-बीच में हो रही बारिश ने गर्मी और उमस से थोड़ी राहत दिलवाई है। मौसम विभाग (weather department) के आंकड़े बताते हैं कि अभी तक इस […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved