सीएम पद को लेकर पहली बार बोले शिवराज
बुधनी। यहां बुधनी में नामांकन-पत्र भरने के बाद मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) ने पहली बार मुख्यमंत्री पद को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है। बेहद संभलते हुए उन्होंने इस पर जवाब दिया कि भाजपा (BJP) एक बड़ा मिशन है। गौरवशाली, समृद्ध, वैभवशाली, शक्तिशाली भारत बनाने के लिए सरकार बनना जरूरी है। हमारी पहली प्राथमिकता मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार बनाना है। भारी मतों से इसे जीताना है। प्रदेश में मुख्यमंत्री कौन होगा के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं अपना काम कर रहा हूं, इसका फैसला पार्टी आलाकमान को लेना है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) ने कांग्रेस की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासन में पूरा प्रदेश बर्बाद हो गया था। आज हमारे शासन में बीमारू राज्य देश के विकसित राज्यों में शुमार हो गया है।
शिवराज को कृषि मंत्री बनाना चाहते थे मोदी
वरिष्ठ पत्रकार व माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति दीपक तिवारी ने अपनी किताब राजनीतिनामा मध्यप्रदेश (2003-2018) भाजपा युग में, खुलासा किया कि प्रचंड जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शिवराज सिंह चौहान को कृषि मंत्री बनाना चाहते थे। शिवराज, संघ की भी पहली पसंद थे और मोदी अपनी पहली कैबिनेट को बेहद ताकतवर बनाना चाहते थे, इसलिए शिवराज केंद्र में मंत्री के रूप में पहली पसंद थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved