नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल (West Bengal) के कोलकाता में 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जयंती समारोह के दौरान हुई नारेबाजी की घटना पर ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने प्रतिक्रिया दी है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को हुगली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी पर इस मुद्दे को लेकर जमकर हमला बोला। उन्होंने इस दौरान यहां तक कहा, ‘मैं बीजेपी के सामने सिर झुकाने के बजाय अपना गला काटना चाहूंगी।’
#WATCH | Netaji Subhash Chandra Bose is everyone’s leader…They were teasing me in front of Prime Minister (at Victoria Memorial on Jan 23)… I don’t believe in guns, I believe in politics. BJP has insulted Netaji and Bengal: West Bengal CM Mamata Banerjee in Pursura, Hoogly pic.twitter.com/TVPFnbo6bi
— ANI (@ANI) January 25, 2021
23 जनवरी को विक्टोरिया मेमोरियल में नेताजी जयंती समारोह में ममता बनर्जी ने तब भाषण देने से मना कर दिया था, जब वहां भीड़ में मौजूद लोगों ने जय श्रीराम के नारे लगाए थे। इसे लेकर सोमवार को ममता बनर्जी ने कहा, ‘उन लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने मेरा अपमान किया है। मैं बंदूकों में नहीं, बल्कि राजनीति में विश्वास रखती हूं। बीजेपी ने नेताजी और बंगाल का अपमान किया है।’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved