img-fluid

तुझे पीटूंगा, करंट भी लगाऊंगा… BJP नेता ने लाइनमैन को दी धमकी

July 25, 2024

शिवपुरी: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शिवपुरी (Shivpuri) में विद्युत सप्लाई (power supply) में गड़बड़ी पर बीजेपी नेता (BJP leader) इतने भड़के कि लाइनमैन को पीटने, करंट लगाने और गाड़ी से बांधकर घसीटने की धमकी दे डाली. नेताजी का विद्युतकर्मी को धमकी देते हुए ऑडियो जमकर वायरल हो रहा है. बीजेपी नेता की धमकी से लाइनमैन डरा हुआ है. वहीं, धमकी देने वाले नेताजी का साफ कहना है कि वो सब कुछ झेलने को तैयार हैं.

जिले में विद्युत सप्लाई का बुरा हाल है. उमस भरी गर्मी में लोग बिजली की आंख मिचौनी से तंग आ गए हैं. सबसे ज्यादा हालत रात में खराब होते हैं. विद्युत सप्लाई से परेशान लोगों ने भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री को फोन लगाना शुरू कर दिए. एक के बाद एक मिली शिकायतों से नेताजी का पारा हाई हो गया और उन्होंने विद्युतकर्मी को कॉल लगाकर धमकी पर धमकी दे डाली.

जिले की पोहरी विधानसभा क्षेत्र में पिछले कई दिनों से विद्युत कटौती से परेशान जनता की शिकायतों पर जब भाजपा जिला महामंत्री पृथ्वीराज जादौन ने लाइनमैन को फोन लगाया तो उसने बातचीत को रिकार्ड कर सोशल मीडिया पर उसे वायरल कर दिया. वायरल ऑडियो में भाजपा नेता लाइनमैन को पूरे क्षेत्र में रात को विद्युत सप्लाई करने का आदेश दे रहे हैं.


धमकी देते हुए वह आगे कहते हैं कि अगर सप्लाई नहीं कर पा रहे हो तो वहां से भाग जाना नहीं तो जनता पीटेगी. इस दौरान दोनों के बीच करीब 5 मिनट की बातचीत हुई. पूरी वार्तालाप में लाइनमैन अपनी मजबूरियां गिनाता नजर आया.

मामला 23 जुलाई का है. बीजेपी नेता पृथ्वीराज जादौन ने छर्च के लाइन मैन को फोन लगाकर कहा कि बिजली, पानी सड़क जनता का अधिकार है और यह जनता को चाहिए. जनता को दिन में भले ही बिजली नहीं दो, लेकिन रात को तो बिजली देना पड़ेगी. इस पर लाइनमैन ने जादौन से कहा कि रात को अगर 33 केबी कट जाएगी तो मैं सप्लाई कैसे दूंगा. भाजपा जिला महामंत्री ने लाइनमैन को यहां तक सलाह दी कि अगर रात को लाइट नहीं दे सकते हो, तो फीडर से भागकर पोहरी आ जाओ.

लाइनमैन ने कहा कि 33 केबी की लाइट बड़ौदी से काटी जा रही है. यह लाइट कौन अधिकारी कटवा रहा है इसकी उसे जानकारी नहीं है. इस पर पृथ्वीराज जादौन ने अधिकारी का नंबर मांगा लेकिन उन्होंने लाइनमैन से यह कहकर बात टाल दिया कि उस पर जेई का नंबर है. आखिर में पृथ्वीराज जादौन ने यहां तक कह दिया कि अगर कल लाइट कटे तो वहां से भाग जाना. नहीं तो मैं खुद आकर तुझे मारूंगा और गाड़ी से बांधकर तेरे अधिकारी के पास ले चलूंगा. वहीं पर 33 केबी का करंट लगाऊंगा.

Share:

मध्य प्रदेश में 1 महीने में 14.6 इंच बारिश, ललित पुर के गोविंद सागर डेम के 18 गेट खोले

Thu Jul 25 , 2024
भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में मानसून (Monsoon) पूरी तरह छा गया है। ज्यादातर असर उत्तर-पूर्वी भाग में पड़ रहा है। आज मौसम विभाग ने भोपाल, जबलपुर समेत 18 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। भारी बारिश के कारण ललित पुर (Lalitpur) के सागर डेम (Govind Sagar Dam) के 18 गेट खोले गए हैं। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved