नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दिल्ली में चल रही नीति आयोग की बैठक से वॉकआउट कर दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि मीटिंग में उन्हें सिर्फ 5 मिनट बोलने दिया गया. अब इन आरोपों पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जवाब दिया. उन्होंने कहा, माइक बंद करने का आरोप गलत है.
ममता बनर्जी के आरोपों पर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, “सीएम ममता बनर्जी नीति आयोग की बैठक में शामिल हुईं. हम सभी ने उनकी बात सुनी.हर सीएम को आवंटित समय दिया गया था और यह हर टेबल के सामने मौजूद स्क्रीन पर दिखाया गया था. हम देख सकते थे कि दो टेबल के सामने एक स्क्रीन थी. उन्होंने मीडिया में कहा कि उनका माइक बंद कर दिया गया था. यह पूरी तरह से झूठ है. हर सीएम को बोलने के लिए उनका उचित समय दिया गया था.
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आगे कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दावा किया है कि उनका माइक बंद कर दिया गया था, जो सच नहीं है. उन्हें झूठ पर आधारित कहानी गढ़ने के बजाय इसके पीछे का सच बोलना चाहिए.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शनिवार (27 जुलाई) को यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित नीति आयोग की बैठक छोड़कर बाहर निकल आईं. उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष की एकमात्र प्रतिनिधि होने के बावजूद उन्हें भाषण के दौरान बीच में ही रोक दिया गया. फिलहाल, सरकारी सूत्रों ने उनके आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि ममता को बोलने के लिए दिया गया समय समाप्त हो गया था.
अब इस मुद्दे पर दूसरे विपक्षी दल भी बीजेपी पर निशाना साध रहे हैं. इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा है कि ये लोग विपक्ष का अपमान करने पर आमादा हैं. संजय सिंह ने कहा, “ममता जी का बयान भी अपनी जगह सही है. बजट में भी भेदभाव किया गया है, ममता जी भी इसी भेदभाव की सच्चाई जानने के लिए बैठक में गईं होंगीं लेकिन उनके साथ वहां भी भेदभाव हुआ.. उन्होंने अपने बयान में जो कहा है, वही बीजेपी की सच्चाई है.”
पश्चिम बंगाल के प्रदेश इकाई के अध्यक्ष और पूर्व सांसद अधीर रंजन चौधरी ने बड़ा हमला बोला है. ममता बनर्जी के कट्टर प्रतिद्वंद्वी माने जाने वाले अधीर रंजन चौधरी ने ममता बनर्जी के दावे को झूठ करार दिया है. साथ ही कहा कि ममता बनर्जी दिल्ली में आने पर संत बन जाती हैं, लेकिन उनकी पार्टी बंगाल में शैतान बन जाती है.
अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि बंगाल में जिस तरह की अराजकता देखने को मिल रही है, चाहे चुनाव हो या न हो. वह जगजाहिर है. उन्होंने कहा कि नगर निगम चुनाव में हमें वोट देने का मौका नहीं मिला. जबरन चुनाव जीते जाते हैं. लोकसभा चुनाव के दौरान केंद्र की ओर से सुरक्षा बल तैनात किए गए थे, इसलिए कुछ जगहों पर मतदान शांतिपूर्ण तरीके से हुआ, लेकिन हम यह नहीं कह सकते कि हर जगह मतदान शांतिपूर्ण तरीके से हुआ.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि विपक्षी कार्यकर्ताओं के प्रतिनिधियों को पीट-पीटकर या रिश्वत देकर जबरन अपनी पार्टी में शामिल किया जाता है. अगर कोई उनकी बात सुनने से इनकार करता है, तो उसे मार दिया जाता है. उन्होंने कहा कि जलपाईगुड़ी में हमारे कार्यकर्ता को पेड़ से बांधकर बेरहमी से मार दिया गया. ममता बनर्जी जब दिल्ली आती हैं तो संत बन जाती हैं, लेकिन उनकी पार्टी बंगाल में शैतान बन गई है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved