नई दिल्ली। दिल्ली कैपिटल्स के स्पिनर अमित मिश्रा (Delhi Capitals spinner Amit Mishra) ने कहा कि वह चाहते हैं कि तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा (Pacer Ishant Sharma) 150 टेस्ट मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व करें। अमित और ईशांत दोनों ही दिल्ली टीम का हिस्सा हैं और वर्तमान में इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें संस्करण की तैयारी कर रहे हैं।
मिश्रा ने ट्विटर पर फ्रेंचाइजी द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा,”ईशांत और मैंने भारतीय टीम के लिए कई बार साझेदारी की है। उन्होंने 100 टेस्ट मैच खेले हैं और मैं उन्हें इस उपलब्धि के लिए बधाई देना चाहता हूं और मैं चाहता हूं कि कम से कम 150 टेस्ट मैच खेलें।”
ईशांत ने इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला में भारत के लिए 100 टेस्ट मैच पूरे किए। 32 वर्षीय तेज गेंदबाज ने 101 टेस्ट मैच खेले हैं और 303 विकेट लिए हैं। आईपीएल 2021 में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 10 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाफ आईपीएल 2021 अभियान की शुरुआत करेगी। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved