नई दिल्ली: आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स ने भले ही हार से शुरुआत की थी. लेकिन, इसके बाद टीम ने जबरदस्त वापसी की और पिछले दोनों मुकाबले जीते. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने अबतक 4 खिताब जीते हैं. धोनी की गिनती ऐसे कप्तानों में होती, जो चौंकाने वाले फैसले लेते हैं और फिर उन फैसलों के नतीजों की जिम्मेदारी भी लेते हैं. उनकी इसी खूबी को लेकर उनके पूर्व साथी रॉबिन उथप्पा ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है.
रॉबिन उथप्पा ने जियो सिनेमा पर बात करते हुए कप्तान के तौर पर महेंद्र सिंह धोनी कैसे ये बताया. उथप्पा ने ये भी साझा कि कैसे धोनी बल्लेबाजों के दिमाग से खेलते हैं. उथप्पा ने कहा, “मैं जब चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलता था तो मैं परेशान हो जाता था. मैं धोनी की रणनीति से चिढ़ जाता था.
उथप्पा ने एक घटना को याद करते हुए कहा कि एक बार मुझे जोश हेजलवुड गेंदबाजी कर रहे थे और माही भाई ने उनके लिए फाइन लेग पर कोई फील्डर नहीं तैनात किया था. तो मैं समझ गया था कि हेजलवुड ऑफ स्टम्प के बाहर गेंद रखेंगे. मैंने डीप प्वाइंट के ऊपर से चौका मारने का सोचा. लेकिन, आउट हो गया. धोनी आपको उन एरिया में शॉट खेलने के लिए मजबूर करते हैं, जहां आप शॉट खेलने के आदी नहीं होते हैं और अपना विकेट गंवा बैठते हैं.”
‘धोनी बल्लेबाजों के दिमाग से खेलते हैं’
धोनी को लेकर रॉबिन उथप्पा ने आगे कहा, “वह बल्लेबाजों के दिमाग से खेलते हैं, वह न सिर्फ बल्लेबाजों को अलग सोचने पर मजबूर करते हैं, बल्कि गेंदबाजों को विकेट निकालने के लिए अलग सोच अपनाने के लिए जोर देते हैं. वह बॉलर को ऐसी स्थिति में पहुंचा देते हैं कि गेंदबाज भी विकेट लेने की कोशिश करने लग जाता है. उनकी कप्तानी में खेलना बहुत कुछ सीखने जैसा रहा है.
बता दें कि रॉबिन उथप्पा आईपीएल 2021 में धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेले थे. उस सीजन में उथप्पा ने 4 मैच ही खेले थे. लेकिन, क्वालिफायर में अच्छी पारी खेल सीएसके को फाइनल में पहुंचाया था और बाद में टीम खिताब जीतने में सफल रही थी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved