मुंबई। बॉलीवुड गायक कैलाश खेर (Kailash Kher) को लंबे समय बाद इंडस्ट्री में नाम हासिल हुआ था। उन्हें अपनी सफलता ‘तेरी दीवानी’ से मिली थी, जिसके बाद उन्होंने धीरे-धीरे प्रोजेक्ट मिलने शुरू हुए। खेर ने अब इंडस्ट्री में 15 साल पूरे कर लिए हैं और जब वह पीछे मुड़कर देखते हैं, तो गायक को उनकी प्रेरणा मिलती है ‘तेरी दीवानी’ के लिए पहचाने जाने से पहले, कैलाश खेर को हर कोने से अस्वीकृति का सामना करना पड़ा।
उन्होंने कहा कि वे आत्म हत्या करन चाहते थे। “जब मैं मुंबई आया, तो मुझे बहुत सारे लोगों ने नकार दिया था। मुझे जीवन में इतना दुख हुआ कि मैंने खुद को मारने की कोशिश भी की”। तब से खेर ने एक मंत्र का पालन किया है, ‘जो टुट कर बाना, जिसे मौत ने जाना, वो और क्या टूटे , वो और क्या मरे’ (कोई भी व्यक्ति सफल नहीं हो सकता जो टूटने और बचने से सफल हो गया हो लगातार हार)। ‘
उन्होंने कहा, “मैंने सब कुछ खो दिया था और हारने के लिए और कुछ नहीं था और यही मुझे प्रेरित करता है।”
तेरी दीवानी के बाद, कैलाश खेर ने चाँद सिफरिश, या रब्बा, यूं हाय चाला, अल्लाह के बंदे और आरज़ियां से धूम मचा दी थी। उन्होंने ‘बाहुबली’ के गाने ‘कौन है वो’ को भी गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved