डेस्क: डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह साढ़े सात साल बाद सिरसा स्थित डेरा मुख्यालय में वापस आए हैं. राम रहीम की वापसी का मुख्य कारण डेरे की गद्दी को लेकर चल रहे विवाद को सुलझाना बताया जा रहा है. लेकिन उन्होंने इस बीच ऐसा दावा कर दिया जो कि वाकई हैरान कर देने वाला है. राम रहीम के मुताबिक, विराट कोहली ने उनसे गुरुमंत्र लिया है. यही नहीं, पाकिस्तानी क्रिकेट खिलाड़ियों ने भी उनसे गुरुमंत्र लिया था.
राम रहीम ने डेरा सिरसा से ऑनलाइन सत्संग में कहा- विराट कोहली 2010 में यहां आए थे. उससे पहले 2007-08 में आए थे. फिर उन्होंने गुरुमंत्र भी लिया. ऐसे और भी क्रिकेट प्लेयर हैं. यहां एक बार भारत-पाकिस्तान का क्रिकेट मैच हुआ था. तब पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने भी मुझसे गुरुमंत्र लिया था.
ऐसे अटपटे बयान राम रहीम पहले भी दे चुके हैं. करीब 8 साल पहले भी राम रहीम ने दावा किया था उनके पास विराट कोहली समेत जहीर खान, शिखर धवन और यूसुफ पठान जैसे खिलाड़ी सीखने आते थे. कहा- खिलाड़ियों की ट्रेनिंग के वीडियो मेरे पास हैं. वो खिलाड़ी चाहे मेरा नाम लें या न लें. ये उनकी मर्जी, लेकिन मैंने उन्हें क्रिकेट सिखाया है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved