हासलपुर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की पूर्व मंत्री और महू से बीजेपी (BJP) की विधायक उषा ठाकुर (Usha Thakur) ने विवादित बयान दिया है. हासलपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने लोगों से कहा कि ‘वोट बेचना एक पाप है, जो लोग बीजेपी को वोट नहीं देंगे और शराब-साड़ी के बदले अपना वोट बेचते हैं, वे अगले जन्म में ऊंट, भेड़-बकरी या कुत्ते-बिल्ली जैसे जानवर बनेंगे. ध्यान रखना, वोट बीजेपी को ही देना, जो संस्कृति और देश की बात करती है.’ इस दौरान उषा ठाकुर ने एक बड़ा दावा कर दिया. उन्होंने कहा, “मेरी भगवान से सीधी बात होती है. इस बात को समझ लेना.”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved