• img-fluid

    मैं कमल की बात करता हूं, कमलनाथ की नहीं

  • March 05, 2024

    विश्वास ही नहीं हुआ कि शिवराज ने मेरा नाम पुकारा

    भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav) ने कहा कि मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री (Chief Minister in Madhya Pradesh) चयन को लेकर पार्टी आलाकमान ने क्या तय किया इस संबंध में मुझे कोई जानकारी नहीं थी। विधानसभा की बैठक के बाद मैं अंतिम पंक्ति में अपने मित्र विधायकों के साथ हंसी-मजाक कर रहा था, तभी मेरे नाम का ऐलान हुआ। एकाएक मुझे विश्वास नहीं हुआ। मैं कुछ देर बैठा रहा। जब शिवराजजी ने मुझसे कहा कि मोहनजी आपको ही बुलाया जा रहा है तो मैं मंच पर पहुंचा। कमलनाथ (KamalNath) के भाजपा में शामिल होने की बात पर मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं कमल की बात करता हूं, कमलनाथ की नहीं। मोदीजी के स्वर्णिम कार्यकाल में कई नेता भाजपा में शामिल हो रहे हैं और होते रहेंगे।


    घोटाले की रिपोर्ट घर घर नहीं दे सकते
    पटवारी घोटाले मामले में मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य समिति ने इसकी रिपोर्ट शासन को सौंप दी है। जिस किसी को इसकी रिपोर्ट चाहिए वह आवेदन लगाकर ले सकता है। हम घर-घर रिपोर्ट नहीं दे सकते।

    जब उमाजी ने मुझे डांटा
    2003 के विधानसभा चुनाव में मुझे विधानसभा चुनाव का टिकट दिया गया था, लेकिन मैंने चुनाव लडऩे से इनकार करते हुए इसे लौटा दिया। तब उमाजी ने मुझे डांटा औेर कहा कि लोग पार्षद का टिकट नहीं लौटाते, आप विधायक का लौटा रहे हैं। ये ठीक नहीं है।

    Share:

    भोपाल-इंदौर बायपास के साथ रिंग रोड भी मंजूर

    Tue Mar 5 , 2024
    8 हजार करोड़ मंजूर… 2026 तक निर्माणभोपाल में 52 किलोमीटर तो इंदौर में दो हिस्सों में 64 और 70 किलोमीटर लंबा बायपास बनेगा भोपाल। भोपाल-इंदौर (Bhopal-Indore) के बीच बायपास के साथ ही दोनों शहरों में बनने वाली रिंग रोड (ring road) का निर्माण 2026 तक पूरा किया जाने की तैयारी शुरू हो गई है। आठ […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved