नई दिल्ली: अंडरग्रेजुएट मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम (नीट यूजी) विवादों में घिरा हुआ है. इसके बीच शिक्षा मंत्रालय (Ministry of Education) ने बुधवार को यूजीसी नेट परीक्षा रद्द करने का फैसला (Decision to cancel UGC NET exam) किया था. नीट यूजी एग्जाम को लेकर शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (education minister dharmendra pradhan) ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेस की. इसमें उन्होंने कहा कि छात्रों के हित हमारी प्राथमिकता हैं. इससे समझौता नहीं होगा. नीट परीक्षा कें संबंध में हम बिहार सरकार (Bihar Government) के लगातार संपर्क में हैं. शिक्षा मंत्री होने के नाते मैं इस मामले की नैतिक जिम्मेदारी लेता हूं.
शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि पटना से कुछ जानकारी भी मिली है. आज भी चर्चा हुई है. पटना पुलिस घटना की तह तक जा रही है. डिटेल रिपोर्ट जल्द ही वो भारत सरकार को भेजेंगे. मैं विश्वास दिलाता हूं कि पुख्ता जानकारी आने पर दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी. एनटीए में जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.
उन्होंने कहा कि सरकार एक हाई लेवल कमेटी का गठना करने जा रही है. जो एनटीए के संबंध में जो भी विषय सामने आया है, पारदर्शिता को और इंप्रूव करने के प्रयास किए जाएंगे. जीरो एरर हमारी प्राथमिकता है. विद्यार्थी देश का भविष्य हैं. सभी से मेरा अनुरोध है कि किसी भी तरह का अफवाह मत फैलाएं. राजनीति की दृष्टि से मत देंखें. किसी भी सुधार के लिए हम तैयार हैं. किसी भी गुनहगार को नहीं छोड़ेंगे.
धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, मैं कहना चाहूंगा कि लाखों विद्यार्थी जो परीक्षा में पास हुए हैं, उनके भी हितों का हमें ध्यान रखना है. पटना पुलिस ने बहुत अच्छा काम किया है. कुछ जानकारी और भी आनी है. हम उनकी जांच से संतुष्ट हैं. केंद्र सरकार के अधिकारी और बिहार पुलिस के अधिकारी लगातार बात कर रहे हैं. मेधावी विद्यार्थियों के हितों की बात है, इसलिए हम कुछ ऐसा न करें, जिससे लाखों गरीब और मेधावी विद्यार्थियों का भविष्य खतरे में आ जाए.
विपक्ष के आरोपों पर जवाब देते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा, उनसे मेरा कहना है कि इस मामले में राजनीति न करें. सिस्टम और लोकतंत्र पर भरोसा रखें. हमारी सरकार पारदर्शिता के लिए प्रतिबद्ध है. ये जवाब उन्होंने राहुल गांधी के उस बयान पर दिया है, जिसमें कांग्रेस नेता ने कहा था कि सभी बड़े शिक्षण संस्थानों में बीजेपी और संघ के लोग बैठे हैं.
बिहार में पकड़े गए छात्रों से जुड़े एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि देश के भविष्य को सुनिश्चित करना पड़ेगा. लाखों गरीब बच्चों की मेहनत को स्वीकार करना होगा. कुछ विसंगतियां हमारे संज्ञान में आई हैं. मैं बार-बार कह रहा हूं कि जो भी इस मामले में जिम्मेदार होगा, उसे छोड़ेंगे नहीं. बिहार सरकार में डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के बयान कि सिकंदर के गेस्ट में ठहरने की व्यवस्था तेजस्वी यादव के पीएम की कॉल पर हुई थी, इस पर उन्होंने कहा कि हम चुनौतीपूर्ण समय से गुजर रहे हैं. अभी कुछ भी कहना सही नहीं है. मामले की जांच चल रही है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved