• img-fluid

    मैं free electricity दूँ ये BJP-Congress वालों को पसंद नहीं : केजरीवाल

  • March 15, 2021

    नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने किराड़ी क्षेत्र की 114 कॉलोनियों के लिए सीवर परियोजना का शिलान्यास किया। इस परियोजना का लाभ इस क्षेत्र की बड़ी जनसंख्या को मिलेगा। परियोजना का शिलान्यास करने पहुंचे केजरीवाल ने यहां अपना एक राजनीतिक भाषण भी दिया। साथ में आम आदमी पार्टी (आप) की योजनाएं भी गिनाईं। कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री ने कहा,‘ कभी हमने आपसे कहा था कि आप हमें जीता दो, आपके सीवर सड़क दोनों बनवा दूंगा। आज मैं अपनी जुबां पूरी करने आया हूँ।’

    केजरीवाल यहीं नहीं रुके उन्होंने भाजपा पर तीखा हमला किया, उन्होंने कहा कि ‘भाजपा वालों ने चुनाव से दो महीने पहले कहा कि सब की कॉलोनियां पक्की कर दी, सबको रजिस्ट्री दे दी।अब इनके पास चले जाओ तो शक्ल नहीं दिखाते, सब भाजपा वाले भाग गए। हम जो कहते है, वो करते है। इसलिए जनता को हम पर भरोसा है।’

    दुनिया के किसी भी शहर में दिल्ली की तरह 24 घंटे फ्री में बिजली नहीं आती। यकीन नहीं तो यूपी, हरियाणा-पंजाब में फोन करके पूछ लो। भाजपा-कांग्रेस वालों को ये पसंद नहीं आता कि मैं आप सभी को फ्री बिजली दे रहा हूं। ये लोग रोज मुझे गालियां देते हैं कि फ्री बिजली क्यों दे रखी है। मैं जनता से पूछना चाहता हूँ – फ्री बिजली होनी चाहिए या नहीं? (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    Indian Railways ने पार्सल की 120 दिनों की अग्रिम बुकिंग व्यवस्था शुरू की

    Mon Mar 15 , 2021
    नई दिल्ली। भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने पार्सल (parcels) की 120 दिनों की अग्रिम बुकिंग (advance booking) व्यवस्था शुरू की है। रेल मंत्रालय ने कहा कि पीएमएस (पार्सल प्रबंधन प्रणाली ) के माध्यम से पार्सल एवं सामान कार्यालय का कंप्यूटरीकरण का कार्य प्रगति पर है। पीएमएस में पार्सल की 120 दिनों की अग्रिम बुकिंग का […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved