नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने किराड़ी क्षेत्र की 114 कॉलोनियों के लिए सीवर परियोजना का शिलान्यास किया। इस परियोजना का लाभ इस क्षेत्र की बड़ी जनसंख्या को मिलेगा। परियोजना का शिलान्यास करने पहुंचे केजरीवाल ने यहां अपना एक राजनीतिक भाषण भी दिया। साथ में आम आदमी पार्टी (आप) की योजनाएं भी गिनाईं। कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री ने कहा,‘ कभी हमने आपसे कहा था कि आप हमें जीता दो, आपके सीवर सड़क दोनों बनवा दूंगा। आज मैं अपनी जुबां पूरी करने आया हूँ।’
केजरीवाल यहीं नहीं रुके उन्होंने भाजपा पर तीखा हमला किया, उन्होंने कहा कि ‘भाजपा वालों ने चुनाव से दो महीने पहले कहा कि सब की कॉलोनियां पक्की कर दी, सबको रजिस्ट्री दे दी।अब इनके पास चले जाओ तो शक्ल नहीं दिखाते, सब भाजपा वाले भाग गए। हम जो कहते है, वो करते है। इसलिए जनता को हम पर भरोसा है।’
दुनिया के किसी भी शहर में दिल्ली की तरह 24 घंटे फ्री में बिजली नहीं आती। यकीन नहीं तो यूपी, हरियाणा-पंजाब में फोन करके पूछ लो। भाजपा-कांग्रेस वालों को ये पसंद नहीं आता कि मैं आप सभी को फ्री बिजली दे रहा हूं। ये लोग रोज मुझे गालियां देते हैं कि फ्री बिजली क्यों दे रखी है। मैं जनता से पूछना चाहता हूँ – फ्री बिजली होनी चाहिए या नहीं? (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved