नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Bollywood actor Sushant Singh Rajput) के निधन को 45 महीने पूरे हो चुके हैं. लेकिन अबतक इस मामले की गुत्थी सुलझ नहीं पाई है. 14 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत अपने बांद्रा वाले अपार्टमेंट (Bandra apartments) में मृत पाए गए थे. रिपोर्ट्स में ये बात सामने आई थी कि, उनकी मौत की वजह आत्महत्या है. हालांकि, इसके बाद सीबीआई जांच (CBI investigation) बिठाई गई थी. लेकिन अबतक किसी भी नतीजे पर नहीं पहुंची है. अब सुशांत सिंह राजपूत की बहन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से मदद की गुहार लगाई है. श्वेता सिंह ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है.
दरअसल सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में उनकी गर्लफ्रेंड रहीं रिया चक्रवर्ती पर एफआईआर दर्ज हुई थी. शुरुआत में केस पुलिस के पास था, जो बाद में सीबीआई को सौंप दिया गया. उनके परिवार को लंबे वक्त से इस मामले में अपडेट का इंतजार है, लेकिन अब उनका कहना है कि, उन्हें कोई जानकारी नहीं मिली है.
सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह लंबे वक्त से भाई की मौत के पीछे की सच्चाई जानने का इंतजार कर रही हैं. सोशल मीडिया पर वो लगातार सुशांत को लेकर कुछ न कुछ चीजें शेयर करती रहती हैं. बर्थडे हो या फिर दूसरा मौका. श्वेता सिंह काफी एक्टिव रहती हैं. लेकिन 45 महीने होने के बावजूद कोई अपडेट न मिलने से परिवार वाले काफी नाराज और परेशान हैं. इसी बीच श्वेता ने वीडियो शेयर करते हुए कहा कि, ”मैं आपको याद दिलाना चाहती हूं कि, भाई की मौत को 45 महीने को चुके हैं. लेकिन अबतक हमारे पास सीबीआई की जांच को लेकर अपडेट नहीं है. इस मामले में आपसे दखल देने की रिक्वेस्ट करती हूं.”
आगे उन्होंने ये भी कहा कि, परिवार के तौर पर हम इस केस से जुड़े बहुत सारे सवालों का जवाब ढूंढ रहे हैं, जो अबतक नहीं मिले हैं. मैं इसलिए पीएम मोदी का इस मामले में हस्तक्षेप चाहती हूं, ताकि जांच को लेकर कोई अपडेट मिल पाए. हम जानना चाहते हैं कि, सीबीआई की जांच इस मामले में कहां तक पहुंची है. 14 जून को आखिर क्या हुआ था बहुत लोग इस सवाल का जवाब ढूंढ रहे हैं. जिसके मिलने के बाद ही कई दिलों को सुकून मिलेगा.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved