नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री और अपनी दादी इंदिरा गांधी को उनकी जयंती पर याद किया है। राहुल गांधी ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, ‘एक कार्यकुशल प्रधानमंत्री और शक्ति स्वरूप श्रीमती इंदिरा गांधी जी की जयंती पर श्रद्धांजलि। पूरा देश उनके प्रभावशाली नेतृत्व की आज भी मिसाल देता है लेकिन मैं उन्हें हमेशा अपनी प्यारी दादी के रूप में याद करता हूँ। उनकी सिखायी हुई बातें मुझे निरंतर प्रेरित करती हैं।’
एक कार्यकुशल प्रधानमंत्री और शक्ति स्वरूप श्रीमती इंदिरा गांधी जी की जयंती पर श्रद्धांजलि।
पूरा देश उनके प्रभावशाली नेतृत्व की आज भी मिसाल देता है लेकिन मैं उन्हें हमेशा अपनी प्यारी दादी के रूप में याद करता हूँ। उनकी सिखायी हुई बातें मुझे निरंतर प्रेरित करती हैं। pic.twitter.com/9RHDnAClOJ
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 19, 2020
राहुल ने दिल्ली में शक्ति स्थल पर भी जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
वहीं कांग्रेस ने इस मौके पर ट्वीट किया, ‘एक इनोवेटर, एक दूरदर्शी, एक सच्ची नेता और हमारी मातृभूमि की एक महान बेटी, श्रीमती इंदिरा गांधी हमारे नागरिकों के लिए एक प्रधानमंत्री से कहीं अधिक थीं; वह महानता और समृद्धि की अपनी खोज में पुनरुत्थान करने वाली ताकत थीं। आज, हम भारत की इंदिरा को एक भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।’
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया, ‘विश्व भर में लौह महिला कहलाई जाने वाली, दृढ निश्चय, साहस व अद्भुत क्षमता वाली, भारत की प्रथम व एक मात्र महिला प्रधानमंत्री, श्रीमती इंदिरा गांधी जी की जयंती पर उन्हें शत शत नमन। अपनी प्रतिभा व राजनीतिक दृढ़ता के लिए विश्वराजनीति के इतिहास में इंदिरा जी का नाम सदैव याद रखा जाएगा।’
19 नवंबर 1917 को जन्मीं इंदिरा गांधी 1966 से 1977 तक लगातार 3 पारी के लिए भारत की प्रधानमंत्री रहीं और उसके बाद चौथी पारी में 1980 से लेकर 1984 में उनकी हत्या तक प्रधानमंत्री रहीं। वे भारत की प्रथम और अब तक एकमात्र महिला प्रधानमंत्री रहीं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved