img-fluid

अनिल एंटनी को मैंने अपने बेटे की तरह प्रमोट किया : कांग्रेस सांसद शशि थरूर

April 12, 2024


तिरुवनंतपुरम । कांग्रेस सांसद शशि थरूर (Congress MP Shashi Tharoor) ने कहा कि अनिल एंटनी (Anil Antony) को मैंने (I) अपने बेटे की तरह (Like My Son) प्रमोट किया (Promoted) । तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस के वर्तमान सांसद व पार्टी उम्मीदवार शशि थरूर ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने पार्टी में अनिल एंटनी को अपने बेटे की तरह बढ़ावा दिया। वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व रक्षा मंत्री ए.के.एंटनी के बेटे अनिल एंटनी केरल की पथानामथिट्टा लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार हैं।


शशि थरूर ने कहा,“मैंने अनिल को अपने बेटे की तरह प्रमोट किया और अब वह जो भाषा बोलता है, उसे सुनकर मैं अवाक हूं। कांग्रेस पार्टी में ऐसी संस्कृति नहीं है। काश वह अपने पिता एंटनी के प्रति अधिक सम्मान दिखाते और प्रेम से बात करते। यह उन्हें तय करना है और आपको उनसे पूछना है कि वह ऐसा क्यों बोलते हैं।”

थरूर ने शुक्रवार को यहां एक टीवी चैनल से बात करते हुए कहा, “पथानामथिट्टा में हार के बाद अनिल को कुछ चीजों का एहसास होगा।” लगातार चौथी जीत का लक्ष्य लेकर चल रहे थरूर ने कहा कि स्थिति वैसी ही है, जैसी 2019 के चुनाव में थी और उससे पहले भी थी। मुख्य मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच ही है।

उन्होंने कहा,“लोकसभा के लिए यह मेरा आखिरी चुनाव है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि मैं राजनीति छोड़ दूंगा, मैं यहीं रहूंगा। थरूर ने कहा, मैं अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हूं। थरूर का मुकाबला केंद्रीय राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर और पूर्व सांसद व सीपीआई के वरिष्ठ नेता पन्नियन रवींद्रन से है।

Share:

अभी जेल में ही रहेंगे हार्दिक पांड्या के भाई, कोर्ट से लगा झटका

Fri Apr 12 , 2024
नई दिल्ली। मुंबई इंडियंस के कैप्टन (Captain of Mumbai Indians) और भारतीय टीम के खिलाड़ी हार्दिक पंड्या (Indian team player Hardik Pandya) के साथ धोखाधड़ी करने के आरोप में उनके चचेरे भाई को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। अब वैभव पंड्या को 16 अप्रैल तक हिरासत में भेज दिया गया है। हार्दिक पांड्या के सौतेले […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved