टीकमगढ़। उपचुनाव में जीत के बाद गुरूवार को पहली बार सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) पृथ्वीपुर पहुंचे। यहां पर विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन के साथ ही हितग्राहियों को पट्टे भी वितरित किए। इस मौके पर सीएम शिवराज सिंह (CM Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि मैं पृथ्वीपुर वासियों को वचन देता हूं कि आपके मान, सम्मान और स्वाभिमान में कोई कमी नहीं आने दूंगा। सीएम ने मुख्यमंत्री आवासीय भू अधिकार योजना (Chief Minister Residential Land Rights Scheme) के तहत पट्टे वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि कई परिवार ऐसे हैं, जिनका प्रधानमंत्री आवास योजना (Prime Minister’s Housing Scheme) में नाम छूट गया था।
अब आवास प्लस का सर्वे हो गया है, लगभग 15 हजार 844 नाम नए आए हैं, इनका पात्रता सूची में नाम जोड़कर गरीब का मकान बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। सीएम ने इस दौरान जवाहरपुर गांव के चालीस परिवारों को पट्टे वितरित किए। सीएम ने इस दौरान पृथ्वीपुर इलाके में कई विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया। सीएम विकास समागम कार्यक्रम में भी शामिल हुए, जहां कन्यापूजन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। गौरतलब है कि निवाड़ी जिले की पृथ्वीपुर विधानसभा सीट भाजपा और कांग्रेस दोनों के लिए ही प्रतिष्ठा का प्रश्न बनी हुई थी। उपचुनाव में दोनों ही पार्टियों ने पूरी ताकत झोंकी थी। भाजपा के स्टार प्रचारकों के साथ ही सीएम शिवराज सिंह चौहान ने खुद यहां पर छह सभाएं भी की थी, जबकि पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में एक सभा ली थी। उपचुनाव में जीत के बाद सीएम शिवराज सिंह ने पृथ्वीपुर की जनता का आभार व्यक्त किया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved