img-fluid

मैंने ही Siddhu Moosewala को मारा और अब Salman Khan को मारेंगे… गोल्डी बरार ने खुलेआम दी चेतावनी

June 27, 2023

डेस्क। सलमान खान को कई बार सरेआम धमकी देने वाला और टीवी चैनल पर खुलेआम इंटरव्यू देने वाले गोल्डी बरार ने कबूल कर लिया है कि उसने ही सिद्धू मूसेवाला की हत्या कराई है और अव सलमान खान उसके निशाने पर हैं। गोल्डी बराड़ ने एक बार फिर कहा कि वह समय मिलने पर सलमान खान को भी मार डालेगा। बता दें कि गोल्डी बराड़ के ऊपर कनाडा पुलिस ने इनाम रखा है और उसके खिलाफ इंटरपोल पुलिस ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है।

इस बार फिर गैंगस्टर गोल्डी बरार ने सलमान खान को खुलेआम चेतावनी दी है कि वह सलमान खान को जरूर मारेगा और लॉरेंस बिश्नोई से उसको खास निर्देश मिल चुके हैं। ‘जैसा भाईसाहब (लॉरेंस विश्नोई) ने साफ कर दिया है कि जब तक वह माफी नहीं मांगता हम उसे माफ नहीं करेंगे। जैसा कि हमने पहले भी कहा है कि हमारा टारगेट सलमान खान है और हम तब तक कोशिश करते रहेंगे जब तक हम कामयाब नहीं हो जाते। और जैसे ही हम कामयाब हो जाएंगे आप सभी को पता चल जाएगा।’


सिद्धू मूसेवाला की हत्या को कबूल करते हुए गोल्डी बराड़ ने इंटरव्यू में कहा कि ‘बहुत सोच समझकर किया है। इसके लिए जो कुर्बानी देनी पड़े देंगे, लेकिन जो जरूरी था हमने कर दिया।’ वजह बताते हुए गोल्डी बराड़ ने कहा, ‘वह बहुत अहंकारी था और बिगड़ा हुआ था। उसके पास जरूरत से ज्यादा पैसा था। पॉलिटिकल पावर और पुलिस की पावर जरूरत से ज्यादा थी जिसका वह मिसयूज कर रहा था। उसको सबक सिखाना जरूरी था।’

गोल्डी बराड़ ने आगे कहा, ‘उसने हमारे कुछ ऐसे पर्सनल नुकसान किए हैं, कुछ ऐसी गलतियां कर बैठा है जो कि माफी के लायक नहीं थी। विक्की मिडुखेड़ा के मर्डर के बाद मैंने कई पत्रकारों को कॉल लगाया। सिद्धू को मारने से पहले एक पत्रकार को फोन लगाया था और कहा था कि इसका नाम सरेआम आ रहा है। पुलिस कुछ नहीं कर रही है, कांग्रेस की सरकार है। इसका सीएम के साथ उठना बैठना है। कोई तो पूछो इसका नाम आया और ये सरेआम घूम रहा है अफसरों के साथ।’

Share:

'अतीक-अशरफ की हत्या में UP सरकार का हाथ', SC में बहन ने लगाया आरोप, याचिका में की ये मांग

Tue Jun 27 , 2023
नई दिल्ली। आयशा नूरी ने आरोप लगाया है कि अतीक और अशरफ की हत्या में सरकार का हाथ है। उन्होंने कथित तौर पर एक सेवानिवृत्त न्यायाधीश या एक स्वतंत्र एजेंसी की अध्यक्षता में व्यापक जांच की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। इसके साथ ही आयशा नूरी ने अपने भतीजे और अतीक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved