• img-fluid

    I.N.D.I.A. गठबंधन की बड़ी तैयारी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के गढ़ में करेगी पहली रैली

  • October 14, 2023

    नागपुर। विपक्षी गठबंधन इंडिया (I.N.D.I.A.) अपनी पहली रैली महाराष्ट्र के नागपुर में करना चाहती है। कहीं ना कहीं इंडिया गठबंधन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के गढ़ में आकर भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस को संदेश देना चाहती है। आरएसएस के घर में I.N.D.I.A. गठबंधन अपनी पहली रैली करना चाहती है। इसके साथ ही नागपुर डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की दीक्षाभूमि भी है, जहां पर उन्होंने 14 अक्टूबर 1956 में बौद्ध धर्म की दीक्षा ली थी।

    I.N.D.I.A. गठबंधन की नागपुर में रैली आयोजित करने के लिए महाराष्ट्र कांग्रेस ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन एवं पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को पत्र लिखा है, जिसमें यह जिक्र किया गया है कि इंडिया गठबंधन की रैली नागपुर में आयोजित की जाए। रैली की तारीख अभी तय नहीं हुई है, इसे लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने जानकारी दी।


    महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि नागपुर डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की कर्म भूमि, विचार भूमि और दीक्षाभूमि है। यहां ताजुद्दीन बाबा ने एकात्मकता का संदेश दिया था, जहां सभी धर्म और जाति के लोग जाते हैं। जो रैली हो नागपुर में हो, यह कांग्रेस की इच्छा है। इसी को देखते राहुल गांधी को पत्र लिखा गया है।

    महाराष्ट्र कांग्रेस एवं महाविकास अघाड़ी के नेता चाहते हैं कि इंडिया गठबंधन की पहली रैली महाराष्ट्र के नागपुर में हो। कांग्रेस से मिली जानकारी के मुताबिक, पहले ये रैली अक्टूबर में करने की योजना थी, लेकिन नवरात्र उत्सव होने की वजह से फिलहाल इसे आगे बढ़ाने के बारे में चर्चा की जा रही है। महाराष्ट्र की महाविकास अघाड़ी अब इसे नवंबर के प्रथम सप्ताह में करने के लिए कोशिश कर रही है, लेकिन ज्यादातर पार्टियों का ऐसा कहना है कि नवंबर में छत्तीसगढ़, राजस्थान ,मध्य प्रदेश, तेलंगाना विधानसभा का चुनाव है, ऐसे में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का नागपुर में आने की संभावना कम रह सकती है।

    Share:

    द्रमुक के महिला सम्मेलन में आज शामिल होंगी वरिष्ठ कांग्रेस नेता सोनिया गांधी

    Sat Oct 14 , 2023
    चेन्नई । वरिष्ठ कांग्रेस नेता (Senior Congress Leader) सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) आज (Today) द्रमुक के महिला सम्मेलन में (DMK’s Women’s Conference) शामिल होंगी (Will Attend) । सम्मेलन, ‘मगलिर उरीमाई मनादु’, द्रमुक के दिवंगत पार्टी संरक्षक और पूर्व मुख्यमंत्री एम. करुणानिधि के शताब्दी समारोह का हिस्सा है। डीएमके महिला विंग की प्रमुख और सांसद कनिमोझी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved