img-fluid

‘मैंने तो बस…’ राहुल गांधी को लेकर शतरंज खिलाड़ी ने किया ऐसा पोस्ट, अब दी सफाई

May 04, 2024

नई दिल्ली: रूस के महान शतरंज खिलाड़ी गैरी कास्परोव कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने कमेंट को लेकर अचानक चर्चा में आ गए. हालांकि सोशल मीडिया पर उनका पोस्ट वायरल होने के बाद अब उन्होंने साफ देते हुए जताई कि भारतीय राजनीति पर उनके इस मजाक को ‘पैरवी करने या विशेषज्ञता’ के रूप में नहीं लिया जाएगा.

दरअसल कास्परोव ने ‘एक्स’ पर एक यूजर की पोस्ट का जवाब देते हुए शुक्रवार को राहुल को सलाह दी थी कि ‘शीर्ष स्तर पर चुनौती देने से पहले रायबरेली में जीत दर्ज करें’. इस पूर्व खिलाड़ी ने हालांकि बाद में एक और पोस्ट में कहा कि यह सिर्फ एक मजाक था और इसे एक मजाक के तौर पर ही देखा जाना चाहिए.


शतरंज को 2005 में अलविदा कहने वाले इस पूर्व विश्व चैम्पियन ने अभिनेता रणवीर शौरी को जवाब देते हुए लिखा, ‘मुझे पूरी उम्मीद है कि मेरा छोटा सा मजाक भारतीय राजनीति में किसी की पैरवी या विशेषज्ञता के तौर पर नहीं देखा जाएगा. एक नेता मेरे प्रिय खेल के बारे में टिप्पणी कर रहा है, मुझे यह दिख रहा है.’

शौरी की टिप्पणी राहुल गांधी के हालिया दावे पर कटाक्ष करती हुई प्रतीत होती है कि वह सभी भारतीय राजनेताओं में सबसे अच्छे शतरंज खिलाड़ी है. कास्परोव ने एक्स पर कुछ अन्य पोस्ट को भी यही जवाब दिया, जिन्होंने उनकी मूल पोस्ट पर टिप्पणी की थी.

Share:

कूनो नेशनल पार्क से भागा नामिबियाई चीता, ग्रामीणों की बढ़ गई धड़कनें और फिर...

Sat May 4 , 2024
करौली: श्योपुर जिले में स्थित कूनो सफारी पार्क से एक अफ्रीक चीता भागकर राजस्थान आ गया है. इस नामिबियाई चीते ने करौली जिले के करणपुर इलाके के सिमारा गांव में डेरा डाल रखा है. शनिवार को सुबह इलाके में चीते के घुसने की सूचना से पूरे इलाके में दहशत फैल गई. सूचना पर वन विभाग […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved