बड़ी खबर

‘मुझे जो कहना था कह दिया’, हिंदुओं को दिए गए बयान पर कायम राहुल; BJP को दिया मैसेज

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी की तरफ से हिंदू को लेकर दिए बयान पर हो रहे हमलों पर राहुल गांधी ने जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि सच्चाई सच्चाई रहती है, चाहे उसे जितना भी मिटाने की कोशिश क्यों न हो. मुझे जो कहना था व मैंने कह दिया. राहुल गांधी ने बात करते हुए एक बार फिर पीएम मोदी की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए. राहुल ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान उनके भाषण के कुछ अंशों को कार्यवाही से हटाए जाने के बाद मंगलवार को कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दुनिया में सच्चाई ‘एक्सपंज’ हो सकती है, लेकिन वास्तविकता में ऐसा नहीं हो सकता.”


दरअसल, राहुल गांधी ने सोमवार (1 जुलाई 2024) को भारतीय जनता पार्टी पर देश में सांप्रदायिक आधार पर विभाजन पैदा करने का आरोप लगाया था. अपने भाषण में राहुल गांधी ने कहा था कि जो खुद को हिंदू कहते हैं वह हिंसा करते हैं. हिंदू कभी हिंसा नहीं कर सकता, कभी नफरत और डर नहीं फैला सकता. इसे लेकर बीजेपी के सांसदों ने हंगामा किया तो राहुल ने कहा कि मेरा मतलब बीजेपी से है.. नरेंद्र मोदी ही हिंदू नहीं हो सकते, बीजेपी ही हिंदू नहीं हो सकती, आरएसएस ही हिंदू नहीं हो सकती. उन्होंने कहा था कि बीजेपी हिंसा फैलाती है. बाद में उनके भाषण के कुछ अंश को सदन की कार्यवाही से हटा दिया गया था.

Share:

Next Post

फिलिस्तीन, मॉब लिंचिंग और मुसलमान... संसद में सरकार पर जमकर बरसे असदुद्दीन ओवैसी

Tue Jul 2 , 2024
नई दिल्ली: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के मुखिया और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने मंगलवार (2 जुलाई) को लोकसभा में कहा कि मुस्लिम नौजवानों की मॉब लिंचिंग हो रही है. मैं उस पर बात करना चाहता हूं. उन्होंने कहा कि देश में बेरोजगारी का आलम ये है कि युवाओं को रूस में जाकर जान […]