img-fluid

‘मेरे पास देने के लिए कुछ नहीं, सब बेटी-दामाद को दे दिया’, CM की फोटो के साथ वायरल हो रहा QR कोड

  • April 14, 2025

    डेस्क। केरल में आज (14 अप्रैल) मलयालम नव वर्ष मनाया जा रहा है। इसे विशु के नाम से भी जाना जाता है। केरल में आज सुबह से ही कई व्हाट्सएप ग्रुप पर सीएम पिनराई विजयन की फोटो एक क्यूआर कोड के साथ वायरल हो रही है। ये सीएम की फोटो के साथ वाला क्यूआर कोड पूरे केरल में चर्चा का विषय बन गया है।

    क्यूआर कोड को स्कैन करने पर एक पेज खुलता है। जहां सीएम विजयन कहते हैं, ‘मेरे पास विशु (मलयालम नव वर्ष) के लिए तुम्हें (आम जनता) देने के लिए कुछ भी नहीं है। मैंने सब कुछ अपनी बेटी और दामाद को दे दिया है।’ दावा किया जा रहा है कि ये क्यूआर कोड वाला संदेश केरल में एक करोड़ से अधिक लोगों तक पहुंच गया है।


    वायरल हो रहा क्यूआर कोड किसने बनाया और कहां से इसे सर्कुलेट किया जा रहा है? इस चीज का पता अभी नहीं चल पाया है। लोगों को आशंका है कि ये किसी विपक्षी पार्टी द्वारा ही किया गया है। केरल के सीएम को टार्गेट करते हुए बेटी और दामाद को भी इसमें जोड़ा गया है।

    मालूम हो कि पिनरायी विजयन की बेटी वीणा विजयन पर इल्लीगल पेमेंट मामले में SFIO की जांच चल रही है। सीएम विजयन की बेटी वीणा पर बिना कोई काम किए, CMRL नाम की कंपनी से अपनी खुद की कंपनी को 2 करोड़ 70 लाख रुपये दिलाने का आरोप लगा है।

    Share:

    प्रियंका गांधी को मिल सकता है कांग्रेस में बड़ा पद, पार्टी में चल रही चर्चा: सूत्र

    Mon Apr 14 , 2025
    नई दिल्ली। कांग्रेस की महासचिव और केरल के वायनाड की सांसद प्रियंका गांधी को पार्टी कोई बड़ा पद देने पर विचार कर रही है। सूत्रों की मानें तो पार्टी के जिला अध्यक्षों को सशक्त बनाकर और जिम्मेदारी देने के पायलट प्रोजेक्ट का ब्ल्यूप्रिंट प्रियंका गांधी वाड्रा ने ही तैयार किया। इस पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved