img-fluid

‘मैंने अपने करियर में इतने छक्के नहीं लगाए, जितने यशस्वी ने…’ दिग्गज का बड़ा बयान

February 19, 2024

नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम अब 2-1 से आगे हो गई है. तीसरे टेस्ट में भी भारत ने इंग्लैंड को बुरी तरह हराया. जायसवाल ने भारत के लिए एक बार फिर गजब का कारनामा किया. उन्होंने तीसरे टेस्ट में भी शानदार दोहरा शतक जड़ा. इस पारी के दौरान यशस्वी ने कुल 12 छक्के मारे. 12वां छक्का जड़ते ही जायसवाल ने पाकिस्तानी दिग्गज वसीम अकरम के रिकॉर्ड की बराबरी भी की. यशस्वी की इस शानदार पारी के बाद इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज एलियेस्टर कुक ने उन्हें लेकर बड़ा बयान दिया.


एलियेस्टर कुक ने टीएनटी स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा,” यशस्वी जायसवाल ने एक दिन में ही इतने छक्के मार दिए. जितने मैंने पूरे करियर में नहीं लगाए.” बता दें कि एलियेस्टर कुक आज तक अपने टेस्ट करियर में 11 छक्के ही लगा सके हैं. इसके अलावा उन्होंने 1441 चौके भी लगाए हैं. कुक इंग्लैंड के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक थे. इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड एलेस्टेयर कुक के नाम दर्ज है.

उन्होंने इंग्लिश टीम के लिए 2006 से 2018 के बीच 161 टेस्ट मुकाबले खेले. इस बीच उनके बल्ले से 291 पारियों में 45.35 की औसत से 12472 रन निकले. टेस्ट में उनके नाम कुल 33 शतक और 57 पचास हैं. उनका उच्चतम स्कोर 294 रन हैं. वही वनडे क्रिकेट की बात करें तो 92 वनडे मैचों में कुक के नाम 3204 रन हैं. उनका उच्चतम स्कोर 137 का रहा है. कुल 5 शतक और 19 अर्धशतक हैं.

भारत के लिए तीसरे टेस्ट मैच में सबसे बेहतरीन पारी यशस्वी जायसवाल के बल्ले से देखने को मिली. यशस्वी पहले इनिंग इनिंग में फ्लॉप रहे थे. लेकिन दूसरी इनिंग में उनका बल्ला जमकर चला. जायसवाल ने दूसरी पारी में 236 गेंदों में में 214 रन ठोक डाले और भारत के स्कोर को 550 के पार पहुंचाया. भारत ने इस मुकाबले को 434 रन से जीता.

Share:

पटवारी ने बुलाई कल विधायकों की बैठक

Mon Feb 19 , 2024
भोपाल। मध्यप्रदेश में कमलनाथ (Kamalnath) के भाजपा (BJP) में शामिल होने की अटकलों से पिछले पांच-छह दिनों से मचा सियासी तूफान थमने के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी (State Congress President Jitu Patwari) ने कल विधायकों की बैठक बुलाई है। बताया जा रहा है कि इस बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति तैयार […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved