जयपुर: राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा है कि क्या वो हमसे बड़े फकीर हैं? गहलोत ने नए जिलों के उद्घाटन समारोह के दौरान बिड़ला ऑडिटोरियम में कहा कि मैंने अपनी जिंदगी में एक प्लॉट और फ्लैट भी नहीं खरीदा। मैंने एक ग्राम सोना नहीं खरीदा। क्या वो (पीएम) मुझसे बड़े फकीर होंगे? गहलोत ने पीएम मोदी के चश्मे पर भी सवाल उठाए और कहा कि उनका चश्मा ढाई लाख का है? मुझसे क्या सुनना चाहते हैं वो?
गहलोत ने राहुल गांधी के उस बयान का भी जिक्र किया, जिसमें राहुल ने मोदी सरकार को सूटबूट की सरकार कहा था। गहलोत ने कहा कि पहले राहुल गांधी ने नहीं कहा था सूटबूट की सरकार। मोदी जब पीएम बने तो उनका सूट लंदन से बनकर आया, जिसकी कीमत 10 लाख थी। गहलोत ने ये भी कहा कि राहुल गांधी ने जब मोदी सरकार पर सूट बूट की सरकार कहकर निशाना साधा तब जाकर उस सूट को बेचना पड़ा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved