img-fluid

मैं मुख्यमंत्री का दावेदार न तो पहले कभी रहा और न आज हूं – शिवराज सिंह चौहान

December 05, 2023


भोपाल । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) ने कहा, “मैं मुख्यमंत्री का दावेदार न तो पहले कभी रहा (I have never been A Contender for Chief Minister) और न आज हूं (Nor Am I Today) । मैं एक कार्यकर्ता के नाते बीजेपी मुझे जो भी काम देगी उस काम को समर्पित भाव से अपनी क्षमता के अनुसार करता रहूंगा । प्रदेश की जनता का एक बार फिर से आभार।


मध्यप्रदेश चुनाव में बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिलने के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान बेफिक्र अंदाज में नजर आ रहे हैं। वे कभी होटल में परिवार के साथ डिनर करते नजर आ रहे हैं, तो कभी सार्वजनिक कार्यक्रमों में पहुंच रहे हैं। शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार दोपहर ‘लाडली बहना’ योजना की लाभार्थियों के साथ लंच किया। इससे पहले शिवराज ने कहा, ”न तो मैं पहले सीएम पद का दावेदार था और न ही अब हूं, मैं सिर्फ पार्टी का कार्यकर्ता हूं और पार्टी जो भी पद या जिम्मेदारी देगी, मैं उसे निभाऊंगा ।”

शिवराज सिंह ने अपने समर्थकों के लिए वीडियो जारी करते हुए कहा, मोदी जी हमारे नेता हैं। उनके साथ काम करने पर हमें सदैव गर्व का और आनंद का अनुभव किया है। शिवराज सिंह ने एक बार फिर समर्थन दिखाने के लिए जनता को धन्यवाद कहा। सीएम शिवराज ने कहा, मैं दिल्ली नहीं जाऊंगा। मैं कल छिंदवाड़ा जाऊंगा। छिंदवाड़ा में हम सातों के सातों सीट हारे हैं और अब मुझे वहां बात करनी है कि हार के क्या कारण रहे ? हम 29 मोतियों की माला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को एमपी से पहनाएंगे (एमपी में लोकसभा की 29 सीटें हैं) । मध्य प्रदेश में, भाजपा ने 230 में से 163 सीटें जीतीं, जबकि कांग्रेस 66 सीटें जीतने में सफल रही।

Share:

मध्य प्रदेश में अगले लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गया है भाजपा संगठन

Tue Dec 5 , 2023
भोपाल । मध्य प्रदेश में (In Madhya Pradesh) भाजपा संगठन (BJP Organization) जीत का उत्सव मनाने की बजाय (Instead of Celebrating Victory) अगले लोकसभा चुनाव (For the Next Lok Sabha Elections) की तैयारी में जुट गया है (Has Started Preparing) । मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं। भारतीय जनता पार्टी ने प्रचंड […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved