• img-fluid

    यूपी आ गया हूं, हिम्मत है तो आकर पकड़, पैरों पर नहीं जाएगा

  • February 03, 2024

    • बर्तन व्यापारी के आठ लाख रुपए चुराने वाले नौकर की धमकी

    इन्दौर। गांधीनगर थाना क्षेत्र में एक बर्तन व्यापारी का नौकर उसके आठ लाख लेकर फरार हो गया था। जब व्यापारी ने उसे फोन किया तो वह बोला की यूपी आ गया हुं, दम है तो यहां आकर पकड़ ले, पैरों पर नहीं जाऐगा। अब पुलिस लोकेशन के आधार पर उसकी तलाश कर रही है।


    दो दिन पहले बर्तन व्यापारी पंकज कसेरा की रिपोर्ट पर गांधीनगर पुलिस ने उसके ही नौकर संदीप के खिलाफ चोरी का केस दर्ज किया था। व्यापारी ने पुलिस को बताया था कि उसने उसे चाय लाने एक्टीवा से भेजा था। एक्टीवा में कलेक् शन के आठ लाख रुपए थे। वह एक्टीवा लेकर भाग गया। एक्टीवा अरविंदो अस्पताल के पास मिल गई। लेकिन आरोपी आठ लाख लेकर चंपत हो गया था। इसी बीच व्यापारी ने उसे फोन लगाया तो बोला की यूपी आ गया हुं, दम है तो आकर पकड़ ले, पैरों पर नहीं जाऐगा। यह बात व्यापारी ने पुलिस को बताई। पुलिस का कहना है कि नंबर के आधार पर पुलिस की टीम आरोपी की लोकेशन निकालकर उस तक पहुचने का प्रयास कर रही है। जल्द ही पुलिस उसको गिरफ्तार कर लेगी। चोरी और सिना जोरी का यह अनोखा मामला समाने आया है जो थाने में भी चर्चा का विषय बना हुआ है।

    Share:

    बारात लेकर पहुंचा दूल्हा, नजर देखा ही शादी के लिए मना कर गई दुल्‍हन, वजह उड़ा देगी होश

    Sat Feb 3 , 2024
    सुल्तानपुर (Sultanpur)। उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले (Sultanpur district)में अनोखा मामला देखने को मिला जहां शादी करने पहुंचे दूल्हे (the groom)को बिना दुल्हन के मायूस होकर वापस लौटना (come back)पड़ा. शादी करने पहुंचा दूल्हा मंदबुद्धि (feeble minded)था. पूरा मामला सुल्तानपुर जिले की लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है. कोतवाली क्षेत्र के एक गांव […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved