नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम (Jawaharlal Nehru Stadium, Delhi) में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यह पीएम स्वनिधि महोत्सव (PM Swanidhi Mahotsav) उन लोगों को समर्पित है, जिनके बिना हम अपने दैनिक जीवन की कल्पना नहीं कर सकते और COVID के समय में, हर किसी को एहसास हुआ कि रेहड़ी-पटरी वालों की ताकत क्या होती है. पीएम ने आगे कहा कि आपका ये सेवक गरीबी से निकलकर यहां पहुंचा है, मैं गरीबी को जी करके यहां आया हूं. इसलिए जिसको किसी ने नहीं पूछा, उसको मोदी ने पूछा भी है और पूजा भी है. अगर आपके पास गारंटी देने के लिए कुछ नहीं तो चिंता मत कीजिए…मोदी आपकी गारंटी लेता है.
पीएम नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, ‘आज देश भर में लगभग 1 लाख लाभार्थियों को पीएम स्वनिधि योजना के तहत उनके बैंक खातों में सीधे पैसे ट्रांसफर किए गए हैं. इसके अलावा, आज लाजपत नगर से साकेत जी-ब्लॉक तक दिल्ली मेट्रो के विस्तार और इंद्रप्रस्थ से इंद्रलोक तक मेट्रो प्रोजेक्ट का भी शिलान्यास किया गया है. इस प्रकार, यह दिल्ली के लोगों के लिए ‘दोहरे उपहार’ की तारीख है.’ पीएम ने कहा कि पहले की सरकारों ने रेहड़ी पटरी वालों की सुध नहीं ली. बैंकों के खाते नहीं थे. बैंकों में प्रवेश तक नहीं हो पाता था. मोदी ने बैंकों से कह दिया था कि अगर कोई गारंटी देने वाला नहीं है तो मोदी गारंटी देने वाला है. मैंने गारंटी दी है. बड़े की बेईमानी और छोटे छोटे लोगों की ईमानदारी. इंडी गठबंधन मोदी को गाली देने के लिए एकजुट हो गया है. ये कहते हैं कि मोदी का परिवार नहीं है लेकिन मोदी का पूरा देश ही परिवार है इसीलिए देश के लोग कह रहे हैं मोदी का परिवार.
पीएम मोदी ने कहा केंद्र सरकार ने दिल्ली में एक हजार से ज्यादा इलेक्ट्रिक बसें चलवाई हैं. दिल्ली के चारों तरफ जो हमने एक्सप्रेस बनवाए हैं, उससे भी ट्रैफिक और प्रदूषण की समस्या कम हो रही है. कुछ दिन पहले ही द्वारका एक्सप्रेस का लोकार्पण भी हुआ है. ट्रैफिक और प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए ईमानदारी से जुटे हुए हैं. इसके लिए दर्जनों शहरों में मेट्रो सुविधा पर काम हो रहा है, इलेक्ट्रिक बसें चलाई जा रही हैं. दिल्ली मेट्रो का दायरा भी 10 साल में करीब-करीब दोगुना हो चुका है.
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि हाल ही में भारत सरकार ने पीएम सूर्य घर…मुफ्त बिजली योजना भी शुरू की है. इस योजना के तहत छत पर सोलर पैनल लगाने के लिए सरकार पूरी मदद करेगी. इससे 300 यूनिट तक फ्री बिजली मिलेगी।. सरकार इस योजना पर 75 हजार करोड़ रुपए खर्च करने जा रही है. पीएम मोदी बोले- कामकाजी साथियों के लिए शहरों में नया राशन कार्ड बनाना पहले कितनी बड़ी चुनौती थी. मोदी ने आपकी इस परेशानी को दूर करने के लिए बहुत महत्वपूर्ण कदम उठाया है, इसलिए एक देश, एक राशन कार्ड योजना बनाई गई है. इसी तरह देश में जो 4 करोड़ से अधिक घर बने हैं, इनमें करीब 1 करोड़ घर शहरी गरीबों को मिल चुके हैं.
पीएम मोदी ने कहा कि स्वनिधि योजना की वजह से रेहड़ी-फुटपाथ-ठेले पर काम करने वालों की कमाई बढ़ गई है. खरीद-बिक्री का डिजिटल रिकॉर्ड होने की वजह से अब बैंकों से मदद मिलने में भी आसानी हो गई है. सरकार का ये निरंतर प्रयास है कि गरीब और मिडिल क्लास के युवा, खेलकूद में आगे बढ़ें। इसके लिए बीते 10 वर्षों में हमने हर स्तर पर माहौल बनाया है.
प्रधानमंत्री नरेंद मोदी ने 5 लाभार्थियों को मंच से स्वनिधि योजना के तहत ऋण सहायता दिया. पीएम आज राजधानी के दो नए मेट्रो कॉरिडोर की शुरुआत भी की. रिमोट का बटन दबाकर पीएम ने मेट्रो के दो कॉरिडोर का शिलान्यास किया. ये कॉरिडोर दिल्ली के लाजपत नगर से साकेत जी ब्लॉक और इंद्रलोक से इंद्रप्रस्थ तक स्थित है. 65 से 70 लाख यात्री दिल्ली में हर रोज मेट्रो से सफर करते हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved