img-fluid

’22 सालों से कर रही हूं संघर्ष’, हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में काम न मिलने पर छलका नेहा धूपिया का दर्द

July 23, 2024

मुंबई (Mumbai) नेहा धूपिया  (Neha Dhupia) बॉलीवुड में लोकप्रिय अभिनेत्री। हमने नेहा (Neha Dhupia) को कई फिल्मों में अभिनय करते हुए देखा है। नेहा ने ‘सिंह इज किंग’, ‘शीशा’, ‘ए थर्सडे’, ‘सनक’, ‘दे दना दन’, ‘चूप चुप के’ जैसी फिल्मों से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की। हाल ही में एक इंटरव्यू में नेहा ने बताया कि इंडस्ट्री में कई सालों तक काम करने के बावजूद उन्हें आज भी स्ट्रगल करना पड़ता है।



नेहा ने सुनाई दर्दभरी कहानी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Neha Dhupia (@nehadhupia.fp)


नेहा हाल ही में वह फिल्म ‘बैड न्यूज’ में खास भूमिका में नजर आईं। दिए एक इंटरव्यू में नेहा ने कहा, ”फिलहाल मुझे बॉलीवुड से कोई ऑफर नहीं मिल रहा है लेकिन साउथ इंडस्ट्री से मुझे कई मौके मिल रहे हैं। मैं एक ऐसे क्षेत्र में काम कर रही हूं जहां मैंने 22 साल तक फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ने के लिए संघर्ष किया है।” अभी भी कर रही हूं। कभी-कभी मेरी फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करती हैं।”

नेहा धूपिया ने इंटरव्यू में आगे कहा, ‘कभी-कभी कोई आकर कहता है कि आपने इतना अच्छा काम किया है। आइए साथ मिलकर कुछ करें। इसलिए किसी कारण से लोगों के सामने जाना और उन्हें अपना काम दिखाना महत्वपूर्ण है। ‘आपको काम पसंद नहीं है, आपको आत्मनिरीक्षण करने की जरूरत है।’

Share:

अलर्टः e-SIM के जरिए आपके बैंक अकाउंट में सेंध लगा सकते हैं हैकर्स

Tue Jul 23 , 2024
नई दिल्ली (New Delhi)। ई-सिम (eSIM) को इसीलिए डिजाइन किया गया था कि उसकी चोरी ना हो और फिजिकल सिम कार्ड (physical sim card) की झंझट ना रहे, लेकिन अब हैकर्स (hackers) eSIM का ही इस्तेमाल करके लोगों के फोन और बैंक अकाउंट (phone and bank account) में सेंध लगाने लगे हैं। हैकर्स eSIM की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved