नई दिल्ली. आरजी कर अस्पताल (RG Kar Hospital) में हुई दरिंदगी के विरोध में बीजेपी (BJP) के बंगाल बंद (Bengal Bandh) और छात्रों के प्रदर्शन को लेकर सीएम (CM) ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने इस प्रदर्शन को बीजेपी की साजिश बताते हुए कहा कि मैंने भी छात्र राजनीति की है. मैं कोलकाता पुलिस को सैल्यूट करती हूं जिन्होंने इतने संयम से कोलकाता की रक्षा की. बीजेपी पर हमला बोलते हुए ममता ने कहा कि बीजेपी चाहे जितनी साजिश करले लेकिन बीजेपी सफल नहीं हो पाएगी. पूरे भारत में बीजेपी कहीं नहीं जीतेगी.ममता बनर्जी ने कहा की बीजेपी एजेंसियों का डर दिखाकर लोगों पर दबाव बना रही हैं. मेरे खिलाफ झूठ फैला रही है.
बीजेपी पर ममता का निशाना
ममता बनर्जी ने कहा कि आज का दिन मैं आरजी कर अस्पताल की पीड़िता को समर्पित करना चाहती हूं. वह हमारी छोटी बहन है. यूपी, मणिपुर समेत कई राज्यों में ऐसा हुआ है. हम इस दिन को उन पीड़ितों को समर्पित करना चाहते हैं।’ हमारी मांग है कि इनके आरोपियों को फांसी होनी चाहिए. हम इसके लिए न्याय चाहते हैं। लेकिन बीजेपी जो कर रही है उससे साफ है कि उसे न्याय नहीं चाहिए.
‘मोदी के खिलाफ बंद बुलाओ…’
ममता बनर्जी ने कहा की राज्य में पुलिसकर्मियों को पीटा गया. गाड़ियां जलाई गईं, ईडी और अन्य एजेंसी का दबाव बनाया गया. ये सबकुछ बीजेपी ने चलाया. बीजेपी को न्याय नहीं चाहिए. ममता ने कहा कि अगर बंद बुलाना ही है तो मोदी के खिलाफ बंद करो . उन्होंने कहा कि मैं पूछना चाहती हूं कि बीजेपी यूपी, असम, राजस्थान में हो रहे अपराध पर क्यों कुछ नहीं बोलती. असम में तो आरोपी को ही मार ही डाला गया.
16 दिन बीत गया लेकिन…
ममता ने कहा कि हमने प्रदर्शनकारी डॉक्टरों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है. लेकिन दिल्ली में उन्होंने डॉक्टरों के खिलाफ FIR कर दी है.मैं 12 तारीख को पीड़ित परिवार से मिली थी. मैंने 5 दिन का समय मांगा था. लेकिन नहीं दिया गया. मामला सीबीआई के पास है. मैं पूछना चाहती हूं कि 16 दिन बीत गए लेकिन न्याय नहीं मिला। मैं पूछना चाहती हूं कि आखिर पीड़िता को अबतक न्याय क्यों नहीं मिला.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved