जबलपुर। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर पीएम मोदी ने जबलपुर में जनसभा को संबोधित किया। रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। वहीं, सीएम शिवराज को लेकर बड़ा संकेत दे दिया। जबलपुर की रैली में पीएम मोदी ने शिवराज सिंह चौहान के कार्यकाल की उपलब्धियों का जिक्र तो किया लेकिन इसका श्रेय शिवराज सिंह चौहान को नहीं बल्कि बीजेपी सरकार को दिया। पीएम मोदी ने कहा कि मैं नर्मदा की गोद से आया हूं और नर्मदा के किनारे खड़ा हूं। उन्होंने कहा कि मुझे युवाओं से उम्मीद है कि आप एक बार फिर से बीजेपी को मौका देंगे।
पीएम मोदी ने कहा कि मध्यप्रदेश में बीजेपी की सरकार ने कृषि के क्षेत्र में सबसे आगे हैं। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के लिए ये बहुत महत्वपूर्ण समय है। मध्यप्रदेश आज एक ऐसे मुहाने पर है, जहां विकास में कोई भी रुकावट, उसके विकास की गति में कोई भी गिरावट, 20-25 साल में भी लौटेगी नहीं। विकास को रुकने नहीं देना है, अटकने नहीं देना है।
पीएम मोदी ने मध्यप्रदेश सरकार के विकास की तरीफ की लेकिन उन्होंने सीएम शिवराज सिंह चौहान का नाम लेने की जगह कहा कि ये काम सिर्फ बीजेपी की सरकार ही कर सकती थी। पीएम मोदी ने इस रैली के माध्यम से साफ कर दिया कि इस बार मध्यप्रदेश का चुनाव किसी के चेहरे पर नहीं लड़ा जाएगा। उन्होंने मैसेज दिया है कि इस बार का चुनाव केवल संगठन के नाम पर लड़ा जाएगा।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा- मैं आज जबलपुर का एक नया ही रूप देख रहा हूं। मैं देख रहा हूं, जबलपुर में जोश है। महाकौशल में मंगल है, उमंग है, उत्साह है। ये जोश और ये उत्साह दिखाता है कि महाकौशल के मन में क्या है? पीएम मोदी ने अपने पूरे भाषण में सीएम शिवराज सिंह चौहान का नाम केवल एक बार लिया।
बता दें कि मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी में अटकलों का दौर जारी है। अटकलें लगाई जा रही हैं कि मध्यप्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने के बाद शिवराज सिंह चौहान सीएम नहीं बनेंगे। इसके साथ-साथ ही शिवराज सिंह चौहान के बुधनी की जगह विदिशा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की अटकलें हैं। बीजेपी ने अभी तक 79 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में बीजेपी ने 3 केंद्रीय मंत्री समेत 7 सांसदों को मैदान में उतारकर अटकलें बढ़ा दी हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved