• img-fluid

    ‘जीत कर अंहकार आते तो सुना था, हार के अंहकार आना पहली बार देखा’, अमित शाह का कांग्रेस पर वार

  • July 20, 2024

    रांची: इस साल देश के कई राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसमें झारखंड भी शामिल है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं और पार्टी के कई कद्दावर नेता राज्य का दौरा भी कर रहे हैं. इसी क्रम में गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) शनिवार (20 जुलाई) को रांची पहुंचे और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.

    गृह मंत्री ने कहा कि एक आदिवासी मुख्यमंत्री, आदिवासियों की चिंता करने की बजाय, लैंड जिहाद और लव जिहाद को बढ़ावा दे रहे हैं. आने वाले दिनों में आदिवासी जनसंख्या कम हो रही है. हमारी सरकार आने के बाद जनसंख्या के मामले में श्वेत पत्र लाएंगे. घुसपैठ होने से हमारी आबादी के अंदर घुसपैठिए नौकरी प्राप्त कर रहे हैं.

    उन्होंने कहा, “लोकतंत्र में विजय के बाद अहंकार आ जाता है लेकिन पराजय के बाद अहंकार आ गया हो ये पहली बार हो रहा है. कांग्रेस को अहंकार आ गया. इतना अहंकार कोई दो-तिहाई बहुमत से जीतने के बाद भी नहीं आता. इस चुनाव में एनडीए को पूर्ण बहुमत मिला है और बीजेपी को 240 सीटें मिलीं और पूरे INDIA गठबंधन को इतनी सीटें नहीं मिलीं.”


    अमित शाह ने बीजेपी कार्यकर्ताओं की तारीफ करते हुए कहा कहा, “बीजेपी की जीत का कारण मंच पर बैठे नेता नहीं बल्कि बूथ पर मौजूद कार्यकर्ता होता है.” उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि ये हार स्वीकार करने को तैयार नहीं है, किस बात का अहंकार पाले हो. इस देश में तुष्टिकरण कर के अन्याय करने का अहंकार है, परिवारवाद करने का अहंकार है, 12 लाख करोड़ का भ्रष्टाचार करने का अहंकार है.

    उन्होंने आगे कहा, “नरेंद्र मोदी ने झारखंड को नक्सल मुक्त राज्य बनाया है. हेमंत सोरेन जी, कांग्रेस ने केंद्र में शासन किया, 10 साल बीजेपी ने शासन किया. हिसाब ले कर आ जाइए. कांग्रेस ने झारखंड के विकास के लिए 84 हजार करोड़ रुपए दिए थे. नरेंद्र मोदी जी ने 10 साल में 3 लाख 84 हजार करोड़ रुपए दिए. झारखंड को किसी ने बनाया तो बीजेपी ने बनाया.”

    झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरन पर हमला जारी रखते हुए उन्होंने आगे कहा, “ देश में सबसे करप्ट अगर कोई सरकार है तो वह झारखंड मुक्ति मोर्चा है. एक सांसद के घर से 300 करोड़ मिलता है. कांग्रेस पार्टी भ्रष्टाचारियों को साथ लेकर चलती है. जिनके घर से 300 करोड़ मिला उसे टिकट देने जा रही है. ये घोटाला करने वाली सरकार है, वादा खिलाफी करने वाली सरकार है.”

    Share:

    जर्मनी में गहराया 'बड़ा संकट', भारत से मांगने लगा मदद; जानें क्या है मामला

    Sat Jul 20 , 2024
    डेस्क: जर्मनी में इस समय श्रम संकट गहरा रहा है. वहां काम करने के लिए कुशल लोग नहीं मिल रहे हैं. इस संकट से निकलने के लिए जर्मनी की सरकार ने बड़ा प्लान बनाया है. सरकार का मानना है कि इस संकट से भारत उसे बाहर निकाल सकता है. जर्मनी की सरकार नई योजना के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved