img-fluid

‘मैंने सत्येंद्र जैन को 10 करोड़ रुपए दिए’, LG को लिखे खत में सुकेश चंद्रशेखर का बड़ा आरोप

November 01, 2022

नई दिल्ली: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद दिल्ली सरकार के मंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन के खिलाफ महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने गंभीर आरोप लगाया है. दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को लिखी एक चिट्ठी में 200 करोड़ रुपए की ठगी करने वाले सुकेश चंद्रशेखर ने आरोप लगाया है कि सत्येंद्र जैन को उसने 10 करोड़ रुपए दिए थे. इतना ही नहीं, उसने दावा किया है कि तिहाड़ डीजी को भी उसने पैसे दिए हैं.

दिल्ली एलजी को संबोधित पत्र में सुकेश चंद्रशेखर ने दावा किया कि वह सत्येंद्र जैन को 2015 से जानता है और उसने आम आदमी पार्टी में 50 करोड़ का कंट्रीब्यूशन किया है, जिसके बदले में आम आदमी पार्टी ने उसे साउथ इंडिया में पार्टी में मुख्य पद देने का वादा किया और राज्यसभा में भी भेजने का वादा किया था. सुकेश ने अपने पत्र में दावा किया है कि वह करप्शन और इकोनॉमिक्स ऑफेंस के कुछ केस में 2017 से जेल में बन्द है.

पत्र के मुताबिक सुकेश ने कहा, ‘2017 में पार्टी सिंबल केस में जब मेरी गिरफ्तारी हुई और मैं तिहाड़ जेल में था तो जेल मंत्री सत्येंद्र जैन कई बार आकर मुझे मिले और मुझसे कई बार पूछा कि गिरफ्तार करने वाली जांच एजेंसी को आपने मुझे जो पैसे दिए हैं, उसके बारे में कोई जानकारी तो नहीं दी. 2019 में सत्येंद्र जैन और उसके सेकेट्री से मेरी मुलाकाSatyendra Kumar Jainत हुई. साथ ही उसके खास दोस्त सुशील से मेरी जेल में मुलाकात हुई और मुझे हर महीने 2 करोड़ रुपए प्रोटेक्शन मनी जेल में सेफ्टी के लिए देने को कहा गया और साथ ही बेसिक फैसिलिटी के लिए कहा गया.


सुकेश ने आरोप लगाया है कि मुझे डेढ़ करोड़ रुपए डीजी तिहाड़ जेल संदीप गोयल को भी देने को कहा गया और कहा गया कि डीजी उनका लॉयल एसोसिएट है. मेरे ऊपर 2-3 महीने में 10 करोड़ रुपए देने का दबाव बनाया गया. ये सभी पैसे कलकत्ता में सत्येंद्र जैन के खास एसोसिएट चतुर्वेदी ने कलेक्ट किया. मैंने टोटल 10 करोड़ रुपए सत्येंद्र जैन और 12.50 करोड़ रुपए डीजी तिहाड़ जेल संदीप गोयल को दिए.

उसने आगे कहा, ‘ईडी की जांच के दौरान मैंने डीजी तिहाड़ द्वारा चलाए जाने वाला रैकेट का खुलासा किया था और हाईकोर्ट के जरिए इस मामले में सीबीआई जांच की भी मांग की थी, जिसमें कोर्ट ने नोटिस जारी करके अगले महीने सुनवाई रखी है. सीबीआई जांच के दौरान भी मैंने सत्येंद्र जैन और डीजी तिहाड़ को जो पैसे दिए उसके बारे में जानकारी दी, पर कोई एक्शन नहीं लिया गया.’

खत में महाठग आगे लिखता है, ‘सत्येंद्र जैन जो तिहाड़ जेल नंबर 7 में है, वो डीजी जेल के जरिए मुझे धमकी देकर हाईकोर्ट से शिकायत वापिस लेने का दबाव बना रहे हैं और मुझे परेशान कर रहे हैं. सर मैं आपसे जांच एजेंसी द्वारा मेरी शिकायत पर डायरेक्ट जांच कराने की प्रार्थना करता हूं जो मैं सीबीआई को भी दे चुका हूं. मैं सत्येंद्र जैन के खिलाफ सबूत देने को तैयार हूं. मैं 164 के बयान भी देने को तैयार हूं. सच बाहर आना चाहिए क्योंकि अब मैं इससे ज्यादा इसे अपने अंदर नहीं रख सकता, आम आदमी पार्टी और उनकी सो कॉल्ड सच्ची सरकार का सच सामने लाकर उन्हें एक्सपोज करूंगा.’

Share:

मानगढ़ धाम राष्ट्रीय स्मारक घोषित, PM मोदी ने लिया आदिवासी समाज के कल्याण का संकल्प

Tue Nov 1 , 2022
जयपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में स्थित मानगढ़ धाम पहुंचे. यहां उन्होंने ‘मानगढ़ की गौरव गाथा’ कार्यक्रम में शिरकत की. पीएम ने भील ​​स्वतंत्रता सेनानी श्री गोविंद गुरु को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने धूणी पर पहुंचकर पूजन किया और आरती उतारी. प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि वह सौभाग्यशाली हैं कि […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved