img-fluid

मैंने इंडिया गठबंधन बनाया, नाम भी दिया…समझौते पर क्या-क्या बोली ममता बनर्जी

March 31, 2024

नई दिल्ली: दिल्ली में सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal in Delhi) की गिरफ्तारी के खिलाफ दिल्ली में इंडिया गठबंधन की रैली हो रही थी. इंडिया गठबंधन के आला नेता इस रैली में उपस्थित थे, लेकिन पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (West Bengal CM Mamata Banerjee) ने इंडिया गठंबधन की रैली से दूरी बनाए रखीं, लेकिन टीएमसी के राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन इस सभा में शामिल हुए. ममता बनर्जी ने कृष्णानगर से टीएमसी की उम्मीदवार महुआ मोइत्रा के समर्थन में सभा की और दावा किया कि इंडिया गठबंधन उन्होंने ही बनाया है. उन्होंने नाम दिया, लेकिन गठबंधन के मुद्दे पर कहा कि चुनाव के बाद वह इसपर फैसला लेंगी.

ममता बनर्जी ने कहा, ”मैंने अखिल भारतीय स्तर पर इंडिया गठबंधन बनाया. नाम भी मेरा ही दिया हुआ है. मैं वोट के बाद देखूंगी.” मुख्यमंत्री ने शिकायत की कि बंगाल में सीपीएम-कांग्रेस-बीजेपी हमारे खिलाफ लड़ रही है. सीपीएम को वोट देने का मतलब है बीजेपी को वोट देना. तृणमूल सुप्रीमो ने इस दिन यह स्पष्ट कर दिया कि किसी को तृणमूल को वोट क्यों देना चाहिए और विपक्ष क्यों नहीं.


उन्होंने कहा, ”हम अकेले लड़ रहे हैं. मैंने सुना है कि सीपीएम कांग्रेस इंडिया गठबंधन के लिए लड़ रही है. और यहां कोई गठबंधन नहीं है. यहां बहुत गड़बड़ है.” उन्होंने एक बार फिर कहा कि तृणमूल बंगाल में अकेले लड़ेगी. केजरीवाल की गिरफ्तारी पर बोलते हुए ममता ने कहा, “अरविंद को हिरासत में लिया गया है. क्या वह अपना काम रोक पाया है?”

फिर उन्होंने खुद ही कहा, ”तृणमूल को वोट क्यों दें? तुम्हें लक्ष्मी भंडार दिया.. तुम्हें सारी जिंदगी मिलेगी. अगर 1 अप्रैल को बैंक बंद हो जाए तो भी आपको पैसे मिलेंगे. यह अंत नहीं है.” मुख्यमंत्री ने आज महुआ मोइत्रा के समर्थन में वोट मांगा और कहा, ”महुआ उन्हें करारा जवाब देगी. जीतने के बाद भी आपने इतने साहस से उसे खदेड़ दिया. इसलिए उसे जीतना होगा और उसे कामयाब करने के लिए वापस भेजना होगा.”

दूसरी ओर, अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में रविवार के रामलीला मैदान में एक बार फिर विपक्षी गठबंधन ‘भारत’ एकजुट नजर आया. ‘लोकतंत्र बचाओ’ कार्यक्रम में राहुल गांधी, सीताराम येचुरी, तेजस्वी यादव, अखिलेश यादव जैसे विपक्षी नेताओं ने बीजेपी पर हमला बोला. टीएमसी के राज्यसभा नेता डेरेक ओ ब्रायन ने तृणमूल के राजदूत के तौर पर सभा को संबोधित किया. उन्होंने मंच पर दो खाली कुर्सियों की ओर इशारा करते हुए कहा, ”हमने दो सीटें खाली छोड़ दी हैं. माननीय केजरीवाल और माननीय सोरेन आप हमारे साथ हैं. उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा, ‘रोजगार, महंगाई, सरकारी संस्थानों की सुरक्षा के मामले में मोदी की गारंटी असल में जीरो वारंटी है.’

Share:

इजरायली सेना ने गाजा में मचाया कोहराम, 4 कमांडर को उतारा मौत के घाट

Sun Mar 31 , 2024
डेस्क: इजरायल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने कहा है कि उसने गाजा सिटी के अल-शिफा अस्पताल (Al-Shifa Hospital) में ऑपरेशन के दौरान हमास के चार वरिष्ठ नेताओं (Four senior leaders of Hamas) को मार डाला. वेे वहां छिपे हुए थे. आईडीएफ के अनुसार मृतकों में से एक राड थाबेट, हमास की भर्ती टीम का प्रमुख था […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved