वाशिंगटन। दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति और टेस्ला चीफ एलन मस्क रविवार को एक और विवादित ट्वीट में उलझ गए। अमेरिकी सांसद बर्नी सैंडर्स द्वारा टैक्स की ऊपर किए गए एक ट्वीट में उन्होंने चौंकाने वाला जवाब दिया। उन्होंने 80 वर्षीय सैंडर्स को लिखा- ‘मैं भूल जाता हूं कि तुम अभी भी जिंदा हो।’
ट्विटर पर उनकी विवादित टिप्पणी ने एक बार फिर से टेस्ला चीफ को मुसीबत में डाल दिया है। इस ट्वीट के बाद सैंडर्स की पूर्व कर्मचारी और कार्यकर्ता मेलिसा बर्न ने लिखा- ‘टेस्ला मत खरीदिए, एक गाली देने वाले शख्स को इनाम मत दीजिए।’
इस ट्वीट से शुरू हुआ विवाद
दरअसल, अमेरिकी सांसद सैंडर्स ने अपने ट्विटर पर लिखा कि हम मांग करते हैं कि अमीर लोग अपने हिस्से के टैक्स का भुगतान करें।
मस्क ने बेचे सात मिलियन के शेयर
दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क ने टैक्स चुकाने के लिए इसी सप्ताह अपने लगभग सात मिलियन के शेयर बेच दिए हैं। उन्होंने शेयर बेचने से पहले ट्विटर पर एक पोल भी आयोजित किया था, इसमें अपने फालोअर्स से पूछा था कि क्या उन्हें और शेयर बेच देने चाहिए?
अमेरिकी सांसद से पूछा क्या और शेयर बेचूं, बर्नी?
अमेरिकी सांसद बर्नी सैंडर्स के टैक्स के ऊपर किए गए ट्विट के बाद टेस्ला चीफ ने विवादित ट्वीट तो किया ही, साथ ही उन्होंने लिखा कि बर्नी, आप क्या चाहते हैं कि मैं अपने और शेयर बेचूं?
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved