गुना। फरार आत्माराम पारदी प्रकरण के मामले में जहां आत्माराम की पत्नी मरजीना लिया वीडियो जारी कर कहा कि उसका पति जम्मू से गायब हुआ है उसका आवेदन गुना ग्वालियर की कोर्ट में भी मरजीना के द्वारा एडवोकेट के माध्यम से लगाया गया है सुलोचना पर भी फर्जी रिश्तेदार बताकर पुलिस वालों पर झूठे आवेदन किस लगाकर प्रकरण को भटकाने की बात भी लिखी गई है। वहीं दूसरी तरफ एसआई रामवीर सिंह दाऊ को जान से मारने की सुपारी व पैसों के लेनदेन की बातचीत का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें दो पुलिसकर्मियों के बीच हुई बातचीत से दरोगा के मर्डर करने साजिश की कहानी उजागर हुई है, वायरल ऑडियो एक बर्खास्त पुलिसकर्मी व एक अन्य पुलिस वाले की बताई जा रही है।
वायरल ऑडियो चर्चाओं का बाजार गर्म, जांच जारी
गायब आत्माराम पारदी केस में फंसाए जा रहे पुलिस दरोगा रामवीर दाऊ को जान से मारने की रिकॉर्डिंग सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। दाऊ को फसाने के पीछे विभाग के ही कुछ लोग हाथ पैर धोकर पड़े हुए हैं, गायब आत्माराम पारदी केस में भी पारदी की पत्नी के द्वारा वीडियो जारी कर गुना ग्वालियर के न्यायालय में आवेदन लगाया है कि उसका पति सात लोगों के साथ जम्मू गया था बाकी के लोग वापस आ गए लेकिन आत्माराम अभी तक नहीं लौटा है जम्मू से ही गायब हो गया है।वही अब सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल हो रहा है जिसमें दरोगा रामवीर दाउ को जान से मारने की साजिश रची जा रही।
घर जाकर मार देंगे
गौरतलब है कि ये वायरल रिकॉर्डिंग में गुना के बर्खास्त आरक्षक नीरज जोशी उर्फ टोनी व एक प्रधान आरक्षक की बताई जाती है। इसमें टोनी द्वारा हवलदार से कहा जा रहा है की आप सप्रे को पुछ लो मुझे पैसों की जरूरत है रामवीर को टपका देता हूं। उधर हवलदार कह रहा है की उसको घर जाकर मार देंगे। अब देखना होगा की वायरल रिकॉर्डिंग को लेकर पुलिस क्या कार्यवाही कर पाती है।
आपसी खींचतान व विरोध अब खुलकर सामने आ रहा है
हालांकि अब दरोगा के मर्डर की करने की सुपारी लेने की ऑडियो वायरल होने के बाद गुना ग्वालियर के पुलिस अधिकारी ऑडियो की जांच में जुट गए हैं पुलिस की आपसी खींचतान व विरोध अब खुलकर सामने आ रहा है एक दूसरे को नीचा दिखाने और फंसाने की साजिशें लगातार रची जा रही हैं जिससे पुलिस के वरिष्ठ अफसरों को विभाग में बैठे गद्दारों की पहचान कर उन्हें बाहर का रास्ता दिखाने की सख्त आवश्यकता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved