img-fluid

मुुझे vote देने की जरूरत नहीं… जानिए ऐसा क्यों बोले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी

April 18, 2024

नागपुर. केंद्रीय मंत्री और Loksabha क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार Nitin Gadkari ने कहा कि अगर किसी को लगता है कि उन्होंने कोई भेदभाव किया है, तो उन्हें vote देने की कोई जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि मुझे जो भी पहचान मिली है वह Nagpur के लोगों की है… पति-पत्नी, परिवारों, राजनीतिक दलों के बीच मतभेद है… पिछले दस वर्षों में, अगर मैंने कभी काम में कोई भेदभाव किया है या दलितों और मुसलमानों के साथ अन्याय है, तो मुझे वोट देने की कोई जरूरत नहीं है. अगर मैंने ईमानदारी से काम किया है, तो कृपया मुझे वोट दें. नितिन गडकरी ने यह भाषण बुधवार को लोकसभा चुनाव के पहले चरण का प्रचार खत्म होने से पहले दिया.

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने Ram Navami के अवसर पर बेहद खुशी व्यक्त की, क्योंकि राम जन्मभूमि पर पहली बार राम नवमी के शुभ अवसर पर एक भव्य उत्सव देखा जा रहा है. उन्होंने कहा कि यह पूरे देश के लिए बेहद खुशी की बात है कि भगवान राम की जन्मभूमि पर राम मंदिर का निर्माण हुआ है. आज हम पूरे देश में राम नवमी मना रहे हैं. भगवान राम हमारे इतिहास और संस्कृति के प्रतीक हैं. आज भगवान राम के आशीर्वाद से हमने राम राज्य स्थापित करने का संकल्प लिया है. उन्होंने आगे कहा कि मैं नागपुर के लोगों को अपना परिवार मानता हूं और उन्हें भी ऐसा ही लगता है. मुझे यहां के लोगों से बहुत प्यार मिला है.


मंगलवार को नितिन गडकरी ने नागपुर लोकसभा क्षेत्र के लिए ‘वचन नामा’ जारी किया.उन्होंने कहा कि हमारी योजना नागपुर में जैविक फल और सब्जियां तथा खाद्यान्न बाजार खोलने की है. मैं अपनी जीत को लेकर 101 प्रतिशत आश्वस्त हूं. इस बार मैं बहुत अच्छे अंतर से चुनाव जीतूंगा. जनता के समर्थन, उनके उत्साह, पार्टी कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत को देखते हुए, मैं जीतने की पूरी कोशिश करूंगा.

महाराष्ट्र के 48 संसदीय क्षेत्रों में से एक नागपुर में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होगा. इस सीट पर वरिष्ठ भाजपा नेता नितिन गडकरी और विकास ठाकरे, जो वर्तमान में नागपुर पश्चिम के विधायक हैं, के बीच मुकाबला होगा. 2019 के लोकसभा चुनावों में नितिन गडकरी ने 55.7 प्रतिशत के भारी वोट शेयर के साथ जीत दर्ज की. उन्होंने वर्तमान महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले को 2,16,009 वोटों के अंतर से हराया. 2014 के लोकसभा चुनाव में भी गडकरी ने कांग्रेस नेता विलास मुत्तेमवार को 2,84,828 वोटों के अंतर से हराया था.

महाराष्ट्र में 48 लोकसभा सीटें हैं, जो उत्तर प्रदेश के बाद दूसरी सबसे बड़ी सीट है. 2019 के लोकसभा चुनावों में, भाजपा ने अविभाजित शिवसेना के साथ गठबंधन में लड़ी गई 25 सीटों में से 23 पर जीत हासिल की. महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों के लिए चुनाव पांच चरणों में 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई और 20 मई को होंगे.

Share:

जवाबी कार्रवाई पर इजरायली PM बोले- जो जरूरी होगा करेंगे

Thu Apr 18 , 2024
यरुशलम (इजरायल) (Jerusalem/Israel)। सीरिया में ईरान के दूतावास (Embassy of Iran in Syria) पर हमले के बाद पश्चिम एशिया (west asia) के हालात काफी बिगड़ चुके हैं. सशस्‍त्र टकराव  (armed conflict) की आशंका काफी बढ़ चुकी है. ईरान ने पहली बार खुले तौर पर इजरायल पर हमला कर दिया. ईरान ने सैकड़ों ड्रोन और मिसाइल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved