img-fluid

‘मैं घिनौनी फिल्में नहीं बनाता…’ ‘रक्षा बंधन’ की रिलीज से पहले Akshay Kumar ने क्यों कही ये बात?

August 07, 2022


डेस्क। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म ‘रक्षाबंधन’ रिलीज के लिए तैयार है। यह फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। अक्षय की इस फिल्म में चार बहनें और एक भाई की कहानी दिखाई जाएगी। अक्षय कुमार काफी समय से सिर्फ पारिवारिक फिल्में कर रहे हैं, जिसे दर्शक अपने परिवार के साथ बैठकर आसानी से देखते हैं और अब इस बारे में अभिनेता ने एक इंटरव्यू में बात की है।

अक्षय कुमार का कहना है कि वह ऐसी फिल्में बनाते हैं जिसे फैंस बिना किसी झिझक के देख सकते हैं। अक्षय कुमार का अपनी फिल्मों के बारे में कहना है कि मैं हमेशा अलग कॉन्टेंट करना चाहता हूं। मैं कभी भी फैंस के बीच अपनी कोई भी एक इमेज को बनाकर नहीं रखना चाहता। लेकिन मैं हमेशा एक चीज का जरूर ध्यान रखता हूं कि मेरी फिल्में फैमिली एंटरटेनर हो।


अक्षय कुमार ने आगे ये भी बताया कि वह कैसी फिल्में करना पसंद नहीं करते हैं? उन्होंने कहा कि मैं कभी घिनौनी फिल्में नहीं करना चाहता हूं। फिर चाहे वो साइको थ्रिलर फिल्में या सोशल ड्रामा फिल्में ही क्यों न हो। मेरी सभी फिल्मों को बस परिवार के साथ बिना किसी झिझक के देखा जा सके। मेरा मानना है कि फिल्म बनाते वक्त उसमें मैसेज हो या कमर्शियल हो लेकिन फैमिली ऑडियंस को एंटरटेन करे।’

बता दें कि अक्षय कुमार की फिल्म ‘रक्षा बंधन’ का बॉक्स ऑफिस पर सीधा सामना आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्ढा’ से होगा। यह दोनों फिल्में एक साथ 11 अगस्त को रिलीज हो रही हैं। ‘लाल सिंह चड्ढा’ में आमिर खान के साथ करीना कपूर और साउथ अभिनेता नागा चैतन्य नजर आएंगे। हालांकि, दोनों फिल्मों को बायकॉट का भी सामना करना पड़ रहा है और इसी वजह से अब हर किसी की नजर इनके कलेक्शन पर है।

Share:

फैंस के लिए झटका! 11 अगस्त को रिलीज नहीं होगा ऋतिक रोशन की 'विक्रम वेधा' का टीजर

Sun Aug 7 , 2022
मुंबई। ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की मोस्ट अवेटिड फिल्म ‘विक्रम वेधा’ का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन कुछ समय पहले ऋतिक रोशन का लुक सामने आया था, जिससे साफ हो गया था कि फिल्म में खूब सारा एक्शन देखने को मिलेगा। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved