पूर्व मंत्री ने दी अफसरों को चेतावनी़
अमरावती। महाराष्ट्र (Maharashtra) के अमरावती (Amravati) में पूर्व महिला एवं बाल विकास मंत्री यशोमति ठाकुर (Yashomati Thakur) एक अस्पताल (Hospital) के रास्ते का भूमिपूजन करने पहुंचीं थीं। इस दौरान उन्होंने पीडब्ल्यूडी (PWD) के अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि मैं आपसे एक रुपया भी नहीं लेती हूं।
अगर काम अच्छा नहीं हुआ या क्वालिटी (Kwality) बेहतर नहीं हुई तो सिर फोड़ दूंगी, उन्होंने कहा कि यह जनता का पैसा है और जनता की बेहतरी के लिए इस्तेमाल होना चाहिए, जिससे उन्हें सुविधा मिलती रहे। उन्होंने अधिकारियों को सख्त लहजे में कहा कि काम अच्छी क्वालिटी का होना चाहिए और समय पर पूरा होना चाहिए जिससे जनता को सुविधा का लाभ मिले। बताया जा रहा है कि अमरावती के तिवसा विधानसभा क्षेत्र की विधायक यशोमती ठाकुर एक अस्पताल के रास्ते और मरम्मत के कार्यों का भूमिपूजन कर रही थीं। इस दौरान मौजूद पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को लेकर उन्होंने तीखा बयान दे डाला। बता दें कि चुनाव क्षेत्र में पिछले 2 दिनों से विकास कार्यों का भूमिपूजन किया जा रहा है, जिसमें 2021- 2022 को लेकर एक लक्ष्य तय किया गया है। इसमें निधि से विकास कार्यों के लिए कितना पैसा मंजूर हुआ और कितने विकास कार्य हुए, इसका विधायक जायजा ले रही हैं। विधायक व पूर्व मंत्री यशोमति ठाकुर उप जिला अस्पताल और अन्य विकास कार्यों का भूमिपूजन व उद्घाटन करने पहुंचीं थीं। इस दौरान उन्होंने कई कार्यों का जायजा भी लिया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved