चेन्नई: राज्य सरकार और राज्यपाल के बीच टकराव का नया मामला सामने आया है. तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि ने विधानसभा में दो मिनट से भी कम समय में अपना अभिभाषण समाप्त कर दिया. तमिलनाडु के राज्यपाल रवि ने विधानसभा में अभिभाषण शुरू करने के तुरंत बाद यह कहते हुए उसका समापन किया कि वह सरकार द्वारा तैयार अभिभाषण से असहमत हैं.
बता दें कि तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि और मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बीच कई बार तनातनी हो चुकी है. वह नौकरी के बदलने नकदी और मनी लॉन्ड्रिंग केस में जेल में बंद बिजली व आबकारी मंत्री सेंथिल बालाजी को बिना सीएम की सलाह लिए सीधे बर्खास्त करने का आदेश देकर विवादों में आ गए थे. हालांकि, कुछ घंटों में ही राजभवन ने फैसले पर रोक लगाते हुए अटॉर्नी जनरल से सलाह लेने की बात कही थी. स्टालिन सरकार और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता इस फैसले के कारण आरएन रवि पर लगातार हमलावर रहे हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved