img-fluid

कूड़े-कचरे को खाद बनाता हूं, 10 साल में ईडी ने पकड़े 2200 करोड़- PM Modi

May 28, 2024

नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) अपने आखिरी चरण में है. सातवें और अंतिम चरण की वोटिंग से पहले पीएम मोदी (PM Modi) ने विपक्ष (Opposition) के आरोपों का जवाब दिया. उन्होंने कहा कि ईडी (ED), सीबीआई (CBI) और आईटी (IT) की कार्रवाई में जिसकी जेब से पैसा गया है, वही चिल्ला रहा है. प्रधानमंत्री ने विपक्ष की आलोचनाओं को ‘कूड़ा-कचरा’ (garbage) बताया और कहा कि ‘मैं इसे खाद (fertilizer) में बदल देता हूं’.



विरोधियों को दबाने के लिए ईडी, सीबीआई और आईटी के इस्तेमाल के आरोपों पर पीएम मोदी ने कहा, ‘मीडिया से मेरा सवाल है, विपक्ष ने आपको यह कूड़ा-कचरा पकड़ा दिया. वो कूड़ा-कचरा लेकर आप हमारे पास पहुंच जाते हैं. मीडियावाले रिसर्च करें कि सरकार से क्या सवाल पूछने चाहिए, प्रधानमंत्री से क्या सवाल पूछना चाहिए. जो कूड़ा-कचरा फेंक रहा है उससे पूछो कि तुम जो कह रहे हो उसका क्या सबूत है. कानून-नियम क्या है.’

उन्होंने कहा कि विपक्ष के द्वारा फेंका गया कूड़ा-कचरा लेकर आप मेरे यहां आते हैं. मैं तो इस कूड़े-कचरे को रीसायकल करके खाद में परिवर्तित कर दूंगा और उसमें से देश के लिए कुछ न कुछ अच्छी चीजें पैदा कर दूंगा.

‘करप्शन पर हमारी नीति जीरो टॉलरेंस की’
पीएम मोदी ने कहा, ‘सरकार क्या करती है, गांव के सरपंच को चेकबुक को सही करने का अधिकार होता है, देश के प्रधानमंत्री को नहीं है. इन लोगों को इतना नॉलेज नहीं है. देश के प्रधानमंत्री के पास इस तरह का कोई अधिकार नहीं होता है. मोदी सरकार का मैंडेट क्या है. मोदी सरकार ने अपने अफसरों से कहा है कि मेरी सरकार करप्शन के विषय में ‘जीरो टॉलरेंस’… अब ये दफ्तर के भीतर बैठे लोगों का काम है कि उसको लागू करें.’

’10 साल में ईडी ने पकड़े 2200 करोड़ रुपए’
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘किसी जमाने में, मनमोहन सिंह जी की सरकार थी. 34 लाख रुपए पकड़े गए थे. 34 लाख रुपए का मतलब एक स्कूल बैग में आ सकते हैं. वर्तमान में ईडी ने 10 साल में 2200 करोड़ रुपए पकड़ा है. ये तो टीवी पर दिखता ही है. जो देश में 2200 करोड़ रुपए वापस लाया है उसका सम्मान होना चाहिए या गाली गलौज होनी चाहिए. जिसका पैसा गया है वह गाली गलौज कर रहा है. 2200 करोड़ जिसकी जेब से गया है, जिसने चोरी करके इकट्ठा किया था वह पकड़ा गया, वो चिल्ला रहा है. इसका मतलब ये जो चोर पकड़े जा रहे हैं, इसमें जिसकी भागीदारी होगी वो चिल्लाएगा.’

 

Share:

किरोड़ीलाल मीणा का बड़ा ऐलान, कहा-एक भी सीट हारा तो दे दूंगा इस्तीफा

Tue May 28 , 2024
जयपुर: अपने बेबाक बयानों के लिए अक्सर सुर्खियों में रहने वाले राजस्थान के कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने एक बार फिर बड़ा ऐलान किया है. मीणा ने कहा कि उन्होंने लोकसभा चुनावों में राजस्थान में जिन सीटों पर चुनाव प्रचार किया अगर बीजेपी उन सभी सीटों पर नहीं जीती तो मंत्री पद से इस्तीफा दे […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved